संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए सक्रिय भागीदारी की जरूरत : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल

By भाषा | Updated: December 27, 2021 01:21 IST2021-12-27T01:21:09+5:302021-12-27T01:21:09+5:30

Active participation needed to prevent possible third wave: J&K Lt Governor | संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए सक्रिय भागीदारी की जरूरत : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल

संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए सक्रिय भागीदारी की जरूरत : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल

जम्मू, 26 दिसंबर कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि इसके रोकथाम के प्रयासों में समुदायों और स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय भागीदारी की जरूरत है।

सिन्हा ने सामुदायिक सेवा में लगे गैर सरकारी संगठनों और कार्यकर्ताओं से भी आगे आने और नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ लड़ाई में सरकार के प्रयासों को पूरा करने का आग्रह किया।

सिन्हा ने यहां एसएमजीएस अस्पताल में अत्याधुनिक बाल चिकित्सा कैंसर वार्ड और बच्चों के खेल क्षेत्र का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को संबोधित किया। बाल चिकित्सा कैंसर वार्ड को अत्याधुनिक स्वरूप सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में समर्पित एक स्वयंसेवी संगठन स्पार्कल वुमन क्लब ने दिया है।

उपराज्यपाल ने संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच रोकथाम के प्रयासों में समुदायों और स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय भागीदारी की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Active participation needed to prevent possible third wave: J&K Lt Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे