राजस्थानः अगर पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया पर की टिप्पणी तो होगी कार्रवाई

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 5, 2018 19:51 IST2018-02-05T19:01:57+5:302018-02-05T19:51:59+5:30

सर्कुलर जारी होने के बाद अब प्रदेश के पुलिसकर्मियों को सावधानियां बरतनी होंगी अन्यथा सोशल मीडिया पर राजनीतिक टिप्पणी शेयर करने वाले संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

action will be taken against rajasthan police if they make political statements on social media | राजस्थानः अगर पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया पर की टिप्पणी तो होगी कार्रवाई

राजस्थानः अगर पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया पर की टिप्पणी तो होगी कार्रवाई

अब राजस्थान में पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर राजनीति से संबंधित टिप्पणी करना महंगा पड़ सकता है। दरअसल, इसके लिए पुलिस विभाग के मुखिया ने सर्कुलर जारी कर दिया है। साथ ही साथ पुलिसकर्मियों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी मल्होत्रा ने यह सर्कुलर जारी किया है। 

सर्कुलर में कहा गया है कि प्रदेश के पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर राजनीति या चुनाव संबंधी टिप्पणी करने, फोटो या वीडियो शेयर करने और सरकार के खिलाफ किए जाने वाले आंदोलनों से दूरी बनाए रखें। 

अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता है तो राजस्थान सिविल सेवा नियम 1971 के नियम संख्या 7 व 11 के साथ ही राजस्थान पुलिस नियम 1948 के नियम संख्या 82 का उल्लंघन माना जाएगा। 



सर्कुलर जारी होने के बाद अब प्रदेश के पुलिसकर्मियों को सावधानियां बरतनी होंगी अन्यथा सोशल मीडिया पर राजनीतिक टिप्पणी  शेयर करने वाले संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस महकमे के कुछ पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने उच्चाधिकारियों के साथ ही सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। माना जा रहा है कि उसी के बाद पुलिस विभाग ने ऐसा कदम उठाया है और डीजीपी ने निर्देश जारी कर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

Web Title: action will be taken against rajasthan police if they make political statements on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे