एमपी में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर एक्शन शुरू, मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया प्लान

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: January 2, 2024 12:24 PM2024-01-02T12:24:00+5:302024-01-02T12:31:41+5:30

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने आदिवासी प्लान तैयार कर लिया है। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के जन मन अभियान को एमपी में शुरू करने पर काम शुरू हो गया है। मोदी के प्रोजेक्ट जन मन कैसे एमपी में आदिवासियों की जिंदगी बदल देगा।

Action started on PM Modi's dream project in MP, Minister Prahlad Patel told the plan | एमपी में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर एक्शन शुरू, मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया प्लान

एमपी में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर एक्शन शुरू, मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया प्लान

Highlightsएमपी के मन में मोदी के बाद पीएम जन मन अभियानपीएम मोदी के मंत्र पर मोहन सरकार का तैयार हो रहा एक्शन प्लान

PM जनमन योजना पर अमल शुरु

मध्य प्रदेश में आदिवासियों को रिझाने के लिए मोहन सरकार ने मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले पीएम जन मन योजना चलाकर पिछड़े आदिवासियों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का ऐलान किया था और इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश से हो गई है।

 मोहन कैबिनेट में शामिल कैबिनेट मिनिस्टर प्रहलाद पटेल ने आज प्रदेश के बेगा, सहरिया, भारिया आदिवासियों के आवास और मंजरो टोलों की जानकारी जुटाना के निर्देश दिए हैं।

लोकसभा चुनाव का प्लान है पीएम जनमन

दरअसल विधानसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी ने 22 हजार गांव के आदिवासियों पर 24 हजार करोड रुपए खर्च कर उनकी जिंदगी बदलने का ऐलान किया था। पीएम मोदी ने आदिवासियों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने पक्का मकान देने और आदिवासी इलाकों की सड़कों को दुरुस्त करने का ऐलान किया था। यही वजह है कि मध्य प्रदेश के 47 सीटों को प्रभावित करने वाले 22 जिलों को सीधे टारगेट करते हुए भाजपा सरकार ने पीएम जनमन योजना को लागू करने की तैयारी कर ली है। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आदिवासी 47 सीटों में से बीजेपी को 24 और गैर आरक्षित आदिवासी बाहुल 29 सीटों में से 20 पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। और अब लोकसभा चुनाव से पहले एमपी की मोहन सरकार ने मोदी के टीम प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है जो की 2024 के आम चुनाव में बीजेपी के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
 

Web Title: Action started on PM Modi's dream project in MP, Minister Prahlad Patel told the plan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे