छत्तीसगढ़ में कोविड महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला स्तर पर बनेगी कार्ययोजना

By भाषा | Published: June 17, 2021 04:15 PM2021-06-17T16:15:53+5:302021-06-17T16:15:53+5:30

Action plan will be prepared at the district level to deal with the third wave of Kovid epidemic in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में कोविड महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला स्तर पर बनेगी कार्ययोजना

छत्तीसगढ़ में कोविड महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला स्तर पर बनेगी कार्ययोजना

नयी दिल्ली, 17 जून कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के अनुभवों से सीख लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने तीसरी लहर की आंशका के मद्देनजर तैयारी तेज कर दी है और जिला स्तर पर कार्ययोजना बनाई जा रही है।

प्रदेश सरकार के सूचना विभाग की ओर से यहां जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ज़िले के सभी कलेक्टरों को इस संबंध में कार्ययोजना बनाकर उसे 15 दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

बघेल ने कहा है कि स्वास्थ्य अवसरंचना को सशक्त बनाने और छत्तीसगढ़ के दूरदराज के इलाक़ों तक सभी सुविधाओं से युक्त उपचार व्यवस्था बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी ।

छत्तीसगढ़ सरकार ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान हुए अनुभवों को देखते हुए शासन ने गांवों से लेकर जिला मुख्यालयों तक सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूती देने का काम सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाना है, ताकि यदि तीसरी लहर की स्थिति बनती भी है तो उससे पूरी क्षमता के साथ निपटा जा सके।’’

बयान के अनुसार, बघेल ने कहा कि पिछले 6 माह में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज की व्यवस्था सुदृढ़ करने की दृष्टि से इन अस्पतालों में आक्सीजन संबंधी उपकरण, आई.सी.यू. बिस्तर, वेन्टिलेटर इत्यादि की संख्या में वृद्धि की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Action plan will be prepared at the district level to deal with the third wave of Kovid epidemic in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे