फ्लाइट कॉकपिट में गुजिया-कोल्ड ड्रिंक पीने पर स्पाइसजेट के क्रू मेंबर्स पर एक्शन, 2 पायलटों को ड्यूटी से हटाया
By अंजली चौहान | Updated: March 16, 2023 11:25 IST2023-03-16T11:21:55+5:302023-03-16T11:25:06+5:30
गौरतलब है कि घटना 8 मार्च, 2023 होली के दिन की है। जब स्पाइसजेट का विमान दिल्ली से गुवाहाटी के लिए रवाना हुआ था।

फाइल फोटो
नई दिल्ली:स्पाइसजेट के विमान में पायलटों के होली मनाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरें सामने आने के बाद यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, मामले संज्ञान में आने के बाद स्पाइसजेट ने अपने दोनों पायलटों को होली पर फ्लाइट के कॉकपिट में कंसोल पर कोल्ड ड्रिंक रख कर गुजिया खाने के लिए ड्यूटी से हटा दिया।
दोनों पायलटों को मामले की जांच के बाद ड्यूटी से हटा दिया गया है। स्पाइसजेट के अधिकारियों के अनुसार, पायलटों ने ऐसा करके उड़ान सुरक्षा को खतरे में डाला। दरअसल, स्पाइसजेट की कॉकपिट के अंदर खाना खाने को लेकर सख्त कानून है और इसका पालन विमान के सभी क्रू मेंबर्स करते हैं। मगर इन दो पायलटों ने नियमों की अनदेखी की है और जिसके बाद उनके खिलाफ ये कदम उठाया गया है।
Spicejet HOLI case-
— Ridhima Bhatnagar (@ridhimb) March 16, 2023
Two pilots grounded for being irresponsible while operating a flight
+case from 8th march,Delhi-Guwahati flight
+the duo kept a cup of liquid beverage over the flight deck’s centre console while operating flight
+spillage could have affected safety
+DGCA… https://t.co/nnuEoBWqgApic.twitter.com/XpN5u45m84
मामले की जांच जारी
गौरतलब है कि घटना 8 मार्च, 2023 होली के दिन की है। जब स्पाइसजेट का विमान दिल्ली से गुवाहाटी के लिए रवाना हुआ था। जानकारी के मुताबिक, दोनों पायलटों को रोस्टर से हटा दिया और मामले में तेजी से जांच चल रही है।
स्पाइसजेट एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि मामले में जांच जारी है और दोनों पायलटों ने नियमों का पालन नहीं किया, जिसके बाद जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।