शामली में पटाखों के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई, पांच क्विंटल बारूद बरामद; दो गिरफ्तार

By भाषा | Published: October 3, 2021 09:26 PM2021-10-03T21:26:19+5:302021-10-03T21:26:19+5:30

Action against illegal manufacture of firecrackers in Shamli, five quintals of gunpowder recovered; two arrested | शामली में पटाखों के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई, पांच क्विंटल बारूद बरामद; दो गिरफ्तार

शामली में पटाखों के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई, पांच क्विंटल बारूद बरामद; दो गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर, तीन अक्टूबर दिवाली से पहले पटाखों के अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने उत्तर प्रदेश में शामली जिले के एक गांव में छापा मारा और पांच क्विंटल बारूद और बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त किए।

एक अधिकारी ने बताया कि कैराना थाना क्षेत्र के मावी गांव में मारे गए छापे के दौरान दो व्यक्तियों अनुज कुमार और गुलशन को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि जब्त किए गए पटाखों में 24 कार्टन स्प्रिंकलर और चार कार्टन बम शामिल हैं। एक अक्टूबर को एक इमारत में आग लग गई थी जहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे।

इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी और इतने ही जख्मी हो गए थे। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि शामली पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में इमारत के दो मालिकों समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Action against illegal manufacture of firecrackers in Shamli, five quintals of gunpowder recovered; two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे