हत्या के मामले में सात साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 1, 2021 16:13 IST2021-04-01T16:13:50+5:302021-04-01T16:13:50+5:30

Accused who has been absconding for seven years in murder case arrested | हत्या के मामले में सात साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

हत्या के मामले में सात साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर ,एक अप्रैल हत्या के मामले में 2014 से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने यहां से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि आरोपी नौशाद हत्या के मामले में सात साल से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपए का इनाम था। मामले में उसके सह आरोपियों को पहले ही सजा सुनाई जा चुकी है।

कोतवाली पुलिस ने किदवई नगर इलाके में 2014 में हत्या के मामले में नौशाद और चार अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 147, और 506 के तहत मामला दर्ज किया था।

इस मामले में नौशाद फरार था जबकि शेष को उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused who has been absconding for seven years in murder case arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे