गुजरात में जमानत पर बाहर आए आरोपी की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: September 8, 2021 14:50 IST2021-09-08T14:50:11+5:302021-09-08T14:50:11+5:30

Accused shot dead in Gujarat who came out on bail | गुजरात में जमानत पर बाहर आए आरोपी की गोली मारकर हत्या

गुजरात में जमानत पर बाहर आए आरोपी की गोली मारकर हत्या

मोरबी, आठ सितंबर गुजरात के मोरबी शहर में जमानत पर बाहर आए हत्या मामले के एक आरोपी की कुछ लोगों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को शाम करीब साढ़े नौ बजे भक्तिनगर सर्किल के पास गोलीबारी हुई और पुलिस ने संदेह जताया कि यह घटना पिछले साल दिसंबर में हुए हत्याकांड का नतीजा है। गोलीबारी में मारे गए व्यक्ति को इसी हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था।

मोरबी के एक-मंडल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान हनीफ हाजी कसमानी (55) के रूप में हुई हैं। हिस्ट्री शीटर कसमानी को हत्या मामले में हाल में जमानत पर रिहा किया गया था।

उन्होंने बताया कि कसमानी और कुछ अन्य लोग एक एसयूवी में राजकोट से मोरबी लौट रहे थे जब एक अन्य कार में सवार कुछ लोगों ने यहां भक्तिनगर सर्किल के पास उन पर कथित तौर पर गोलियां चलायी।

पुलिस ने बताया कि हमलावर ने अपनी कार से सड़क को अवरुद्ध कर दिया और एसयूवी पर गोलियां चलाई जिसमें कसमानी सवार था। घटना में कसमारी की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 समेत विभिन्न धाराओं और शस्त्र कानून और गुजरात पुलिस कानून के प्रावधानों के तहत नौ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused shot dead in Gujarat who came out on bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे