केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा से वसूली की मांग करने के मामले में आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए

By भाषा | Updated: December 27, 2021 18:26 IST2021-12-27T18:26:12+5:302021-12-27T18:26:12+5:30

Accused sent to judicial custody for demanding recovery from Union Minister Ajay Mishra | केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा से वसूली की मांग करने के मामले में आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा से वसूली की मांग करने के मामले में आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर दिल्ली की एक अदालत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा से जबरन वसूली की कोशिश के मामले में गिरफ्तार पांच लोगों को सोमवार को दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आरोपियों की तीन दिन की हिरासत में पूछताछ की अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट उद्भव कुमार जैन के समक्ष पेश किया, जिन्होंने उन्हें नौ जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस ने आरोपियों को दो हफ्ते के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आवेदन दिया था और कहा था कि उनसे आगे और पूछताछ करने की जरूरत नहीं है।

अदालत ने दो आरोपियों अमित कुमार मांझी और निशांत सिंह राणा की आवाज के नमूने लेने संबंधी पुलिस की याचिका भी स्वीकार कर ली।

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused sent to judicial custody for demanding recovery from Union Minister Ajay Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे