वाहन चालक को धमकी देने का आरोप, विधायक के पति के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 10, 2021 00:14 IST2021-12-10T00:14:12+5:302021-12-10T00:14:12+5:30

Accused of threatening the driver, case filed against MLA's husband | वाहन चालक को धमकी देने का आरोप, विधायक के पति के खिलाफ मामला दर्ज

वाहन चालक को धमकी देने का आरोप, विधायक के पति के खिलाफ मामला दर्ज

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़), नौ दिसंबर जिला पुलिस ने सत्ताधारी दल कांग्रेस की विधायक के पति के खिलाफ मिनी ट्रक चालक को कथित तौर पर धमकाने और गाली देने का मामला दर्ज किया है।

हालांकि विधायक के पति ने आरोपों का खंडन करते हुए इसे राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया है।

राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि छुरिया थाना पुलिस ने चालक बीरसिंह उइके की शिकायत पर चंदू साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चंदू साहू राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की विधायक चन्नी साहू के पति हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीरसिंह उइके ने शिकायत में कहा है कि इस महीने की चार तारीख को जब वह रेत से भरा मिनी ट्रक लेकर छुरिया जा रहा था तब उसके वाहन में ईंधन समाप्त होने के कारण उसे बीच रास्ते में ही रुकना पड़ा। इस दौरान वहां से गुजर रहे साहू वहीं रुक गए और रेत के बारे में पूछताछ करने लगे। इस दौरान उन्होंने चालक के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। साहू ने उइके को धमकी भी दी।

उइके ने पुलिस में की गई शिकायत में कहा है कि इस दौरान उसके पास रेत की रॉयल्टी की पर्ची भी थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उइके की शिकायत पर पुलिस ने साहू के खिलाफ भारतीय दंड विधान तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इधर साहू ने इन आरोपों को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया है और कहा कि रेत माफिया के इशारे पर चालक द्वारा उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused of threatening the driver, case filed against MLA's husband

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे