मुजफ्फरनगर में महिला के यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 28, 2021 14:10 IST2021-11-28T14:10:00+5:302021-11-28T14:10:00+5:30

Accused of sexual exploitation of woman arrested in Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर में महिला के यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में महिला के यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर, 28 नवंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चापड़ पुलिस थाने के अंतर्गत एक गांव में व्यक्ति ने महिला का कथित तौर पर यौन शोषण किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि महिला शनिवार को जब खेतों की ओर जा रही थी तभी यह वारदात हुई। आरोपी शख्स ने महिला को खेतों में खींचा और उससे दुष्कर्म करने की कोशिश की। वह मदद के लिए चीखी-चिल्लाई, जिसके बाद गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को छुड़ाया। उन्होंने आरोपी की पिटायी की।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और एससी/एसटी अत्याचार कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, पड़ोसी शामली जिले में एक अन्य मामले में 15 साल की लड़की के यौन शोषण के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना कैराना पुलिस थाने के तहत आने वाले एक गांव में शनिवार को हुई।

पुलिस ने बताया कि नकुल देव के खिलाफ यौन शोषण और पीड़िता को धमकी देने के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused of sexual exploitation of woman arrested in Muzaffarnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे