महाराष्ट्र के लातूर में किशोर की हत्या का आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 2, 2021 18:00 IST2021-08-02T18:00:06+5:302021-08-02T18:00:06+5:30

Accused of murder of teenager in Maharashtra's Latur arrested from Karnataka | महाराष्ट्र के लातूर में किशोर की हत्या का आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार

महाराष्ट्र के लातूर में किशोर की हत्या का आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार

लातूर, दो अगस्त महाराष्ट्र के लातूर जिले के उदगीर में 29 जुलाई को एक किशोर की चाकू मारकर हत्या करने के आरोपी को कर्नाटक के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी।

एक अधिकारी ने बताया कि लड़का रेलवे स्टेशन के नजदीक बासवेश्वर चौक पर फोन पर बात कर रहा था और उस दौरान उसने एक व्यक्ति से कहा कि वह उसे क्यों घूर रहा है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘व्यक्ति ने लड़के को चाकू मार दिया जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हमारी जांच में आरोपी की पहचान अमित नटकारे उर्फ सोनया के रूप में हुई। वह घटनास्थल से फरार हो गया। गुप्त सूचना के आधार पर हमने उसे कर्नाटक के बासवकल्याण इलाके में एक जंगल से गिरफ्तार कर लिया। उसे शरण देने वाले उसके रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused of murder of teenager in Maharashtra's Latur arrested from Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे