शिमला में हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत से भागा
By भाषा | Updated: April 3, 2021 18:42 IST2021-04-03T18:42:47+5:302021-04-03T18:42:47+5:30

शिमला में हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत से भागा
शिमला, तीन अप्रैल शिमला में हत्या का आरोपी एक व्यक्ति पुलिस हिरासत से भाग गया, जब उसे शनिवार को इलाज के लिए यहां एक अस्पताल में लाया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर सिंह ठाकुर ने कहा कि पंजाब के गुरमिंदर सिंह को सिरमौर जिला पुलिस आईजीएमसी अस्पताल लेकर आयी थी।
ठाकुर ने बताया कि वह हिरासत से भाग गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। सभी थाना प्रभारियों को जांच नाका स्थापित करने और तलाश अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।