फेसबुक पर अखिलेश की छवि खराब करने का आरोप, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 30, 2021 23:20 IST2021-11-30T23:20:13+5:302021-11-30T23:20:13+5:30

Accused of maligning Akhilesh's image on Facebook, case registered | फेसबुक पर अखिलेश की छवि खराब करने का आरोप, मामला दर्ज

फेसबुक पर अखिलेश की छवि खराब करने का आरोप, मामला दर्ज

कन्नौज (उप्र), 30 नवंबर फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग और 49 अन्य के खिलाफ यहां एक स्थानीय अदालत के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है।

जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, "जांच के दौरान, जुकरबर्ग का नाम हटा दिया गया, जबकि फेसबुक पेज के व्यवस्थापक (एडमिन) के खिलाफ जांच की जा रही है।"

ठठिया के थाना प्रभारी प्रयाग नारायण बाजपेयी ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धर्मवीर सिंह ने सोमवार को पुलिस को मामला दर्ज करने का निर्देश दिये, जिसके बाद सराहती गांव निवासी अमित कुमार की शिकायत पर ठठिया थाने में मामला दर्ज किया गया ।

अदालत के समक्ष अपनी अर्जी में अमित कुमार ने कहा था कि फेसबुक पर 'बुआ बबुआ' नाम से एक पेज है जिसमें समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है ।

कुछ दिन पहले अखिलेश पर एक कार्टून बनाकर (फेसबुक पर) पोस्ट किया गया था। ''बुआ-बबुआ" का नारा तब गढ़ा गया था जब बसपा प्रमुख मायावती और अखिलेश ने 2019 के आम चुनाव में गठबंधन किया था।

अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में 25 मई को एक पंजीकृत डाक के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन भेजा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने अदालत का रुख किया और मामला दर्ज करने का आग्रह किया।

अखिलेश के बाद उनकी पत्नी डिंपल यादव 2012 और 2014 में कन्नौज से सांसद चुनी गईं थी । 2019 के चुनाव में इस सीट से भाजपा के सुब्रत पाठक विजयी हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused of maligning Akhilesh's image on Facebook, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे