बालिका दुष्कर्म और हत्याकांड का आरोपी सुल्तानपुर से गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 27, 2020 15:00 IST2020-12-27T15:00:39+5:302020-12-27T15:00:39+5:30

बालिका दुष्कर्म और हत्याकांड का आरोपी सुल्तानपुर से गिरफ्तार
हरिद्वार, 27 दिसंबर एक सप्ताह पूर्व यहां एक बालिका के साथ कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या के फरार आरोपी राजीव को पुलिस ने रविवार को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया।
हरिद्वार की ऋषिकुल कॉलोनी में 20 दिसंबर को सामने आई इस घटना के मुख्य आरोपी राम तीरथ यादव को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल एस कृष्णराज ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
पुलिस के अनुसार, राजीव की गिरफ्तारी से पूर्व 26 दिसंबर को पुलिस ने उसके छोटे भाई गौरव को हिरासत में लेकर अहम जानकारी जुटाई थी जिसके बाद ही आरोपी गिरफ्त में आ सका।
प्रदेश पुलिस की टीम राजीव को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो गयी है।
इस घटना को हाल में उत्तराखंड विधानसभा में भी उठाया गया था जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने इसकी जांच के लिए गढ़वाल की पुलिस उप महानिरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित करने तथा फरार आरोपी राजीव पर ईनाम की राशि बीस हजार से बढ़ाकर एक लाख रू करने की घोषणा की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।