बैंक की दीवार में सेंध लगाकर 55 लाख रुपये चुराने का आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 22, 2021 18:32 IST2021-06-22T18:32:15+5:302021-06-22T18:32:15+5:30

Accused arrested for stealing Rs 55 lakh by breaking into bank wall | बैंक की दीवार में सेंध लगाकर 55 लाख रुपये चुराने का आरोपी गिरफ्तार

बैंक की दीवार में सेंध लगाकर 55 लाख रुपये चुराने का आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 22 जून पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में निर्माणाधीन भवन से बैंक में घुसकर 55 लाख रुपये से अधिक की चोरी के आरोप में 34 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपराध को अंजाम देने के लिये बैंक के परिसर के अंदर एक दीवार में सेंध लगायी थी, जिससे अनजान बैंक के अधिकारियों ने उसपर भरोसा करते हुए उसे ही सुराख को बंद करने का काम दे दिया।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने घटना के समय अपनी पहचान छिपाने के लिये हेल्मेट पहन रखा था।

पुलिस ने यह भी कहा कि चोरी की धनराशि में से कुछ हिस्सा लेने वाले एक और व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान हरिराम और कालीचरण (39) के रूप में हुई है। दोनों विश्वास नगर के निवासी हैं। सोमवार सुबह करीब सवा दस बजे पुलिस को विश्वास नगर इलाके में बैंक में चोरी के संबंध में सूचना मिली थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मौके का मुआयना किया तो पाया कि बगल के निर्माणाधीन भवन से बैंक के सर्वर रूम की दीवार में छेद किया गया है। तहखाने में एक स्ट्रांग रूम की दीवार में एक और छेद किया गया और तिजोरी से 55,03,330 रुपये की नकदी चोरी की गई।

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान चौकीदारों, संविदा कर्मचारियों और पिछले छह महीनों में लॉकर रूम में प्रवेश करने वाले लोगों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया।

अधिकारी ने कहा कि 50 से अधिक सीसीटीवी की जांच के बाद एक अन्य निर्माणाधीन इमारत में स्थित एटीएम के पास स्थापित एक कैमरे का रुख ऊपर की ओर पाया गया। पता चला कि सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई है। अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति की हथेली और उसके चेहरे के कुछ हिस्से कुछ माइक्रोसेकंड के लिए कैमरे में कैद हो गए।

पुलिस ने कहा कि इस सुराग पर काम करने के दौरान यह पता चला कि इमारत की पहली मंजिल से कैमरे के साथ छेड़छाड़ की गई थी।

उन्होंने कहा कि जिस समय सीसीटीवी का रुख निर्माणाधीन भवन की ओर था तब भवन में मौजूद तीन प्रमुख संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के विस्तृत विश्लेषण से पता चला है कि वह व्यक्ति हरिराम था, जो पास की एक गली में रहता है। जिस इमारत की सीसीटीवी फुटेज मिली, उसकी देखभाल करने वाले लोग उसे जानते थे।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर सत्यसुंदरम ने कहा, ''बाद में, हरिराम को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने यह कहकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की कि एक व्यक्ति ने उसे कैमरे की दिशा बदलने के लिए 1,000 रुपये दिए, लेकिन बाद में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।''

डीसीपीए के अनुसार हरिराम ने कहा कि उसे छह महीने पहले बैंक में स्ट्रांग रूम में मरम्मत कार्य के लिए बुलाया गया था। नवीनीकरण के दौरान उसने जगह की अच्छी तरह टोह लेकर नकदी व संभावित प्रवेश तथा निकास मार्गों के बारे में सारी जानकारी एकत्र की। इसके बाद उसने की घटना को अंजाम दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused arrested for stealing Rs 55 lakh by breaking into bank wall

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे