चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 8, 2021 22:16 IST2021-10-08T22:16:48+5:302021-10-08T22:16:48+5:30

चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
जयपुर, आठ अक्टूबर राजस्थान पुलिस ने हनुमानगढ़ जिले में चार वर्षीय एक बच्ची के कथित बलात्कार के मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म की सूचना मिलने पर गोगामेढ़ी थानाधिकारी को बृहस्पतिवार को तुरंत घटना स्थल पर भेजा गया और आरोपी को 15 मिनट के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।