नोएडा में कर्नल के खाते से लाखों रुपये उड़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 27, 2021 09:37 AM2021-12-27T09:37:08+5:302021-12-27T09:37:08+5:30

Accused arrested for blowing lakhs of rupees from Colonel's account in Noida | नोएडा में कर्नल के खाते से लाखों रुपये उड़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में कर्नल के खाते से लाखों रुपये उड़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 27 दिसंबर सेना से अवकाश प्राप्त एक कर्नल के मोबाइल फोन को हैक कर उनके खाते से छह लाख रुपये निकालने वाले आरोपी को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 29 निवासी कर्नल (अवकाश प्राप्त) ए के राजपाल के मोबाइल पर 11 अगस्त की रात 10:30 बजे संदेश आया, जिसमें कहा गया कि उनके फोन की सेवा बंद की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद मोबाइल फोन कंपनी की ओर से कर्मचारी बन कर एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और 11 रुपये का रिचार्ज करने के लिए कहा। आरोपी ने उनसे एक ऐप डाउनलोड करवाय और इसके बाद उनके मोबाइल फोन को हैक कर, उनके बैंक की अहम जानकारी हासिल कर ली तथा उनके खाते से छह लाख रुपये निकाल लिए।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर 20 पुलिस और आईटी सेल ने उक्त घटना को अंजाम देने वाले चेतन प्रकाश उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। वह राजस्थान का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से पांच एटीएम, पांच क्रेडिट कार्ड मिले हैं। पुलिस ने उस बैंक खाते से लेन-देन पर रोक लगा दी है जिसमें अवकाश प्राप्त कर्नल के खाते से पैसे भेजे गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused arrested for blowing lakhs of rupees from Colonel's account in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे