ईडी के हिसाब से राजनीतिक लोगों के नाम नहीं लिये तो आरोपी बनाया गया :शिवशंकर

By भाषा | Updated: November 16, 2020 21:24 IST2020-11-16T21:24:02+5:302020-11-16T21:24:02+5:30

According to the ED, the accused were not named after political people: Shivshankar | ईडी के हिसाब से राजनीतिक लोगों के नाम नहीं लिये तो आरोपी बनाया गया :शिवशंकर

ईडी के हिसाब से राजनीतिक लोगों के नाम नहीं लिये तो आरोपी बनाया गया :शिवशंकर

कोच्चि, 16 नवंबर सोना तस्करी मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किये गये निलंबित आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर ने आरोप लगाया है कि उन्हें मामले में आरोपी बनाया गया है क्योंकि उन्होंने निशाना बनाये जाने के लिए ईडी के हिसाब से कुछ राजनीतिक लोगों के नाम लेने से मना कर दिया।

यहां धनशोधन रोकथाम कानून के मामले को देख रही और शिवशंकर की जमानत अर्जी पर सुनवाई कर रही विशेष अदालत में दिये गये दलील के नोट में कहा गया है कि आवेदक (शिवशंकर) पर ईडी के हिसाब से कुछ राजनीतिक लोगों को निशाना बनाने के लिहाज से उनके नाम लेने के लिए दबाव बनाया गया जिससे आवेदक ने इनकार कर दिया और फिर उसे मामले में आरोपी बनाया गया और गिरफ्तार किया गया।

अदालत केरल के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव शिवशंकर की जमानत अर्जी पर मंगलवार को फैसला सुना सकती है।

शिवशंकर ने ईडी के इस दावे को ‘बिना किसी आधार का’ और ‘मनगढ़ंत’ बताया कि उन्होंने 15 अक्टूबर को एजेंसी के सामने अपने बयान में स्वीकार किया था कि उन्होंने एक वरिष्ठ सीमाशुल्क अधिकारी से बात की थी और सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश की इच्छा के अनुसार तिरुवनंतपुरम में यूएई वाणिज्य दूतावास के पते वाले सामान को निकालने का अनुरोध किया था।

दलील में कहा गया, ‘‘ईडी ने आज तक हिरासत के लिए दो आवेदन, न्यायिक रिमांड के लिए एक अर्जी और जमानत अर्जी के खिलाफ दाखिल एक आपत्ति के बावजूद आवेदक द्वारा किये गये संवाद की प्रकृति के संबंध में इस अदालत में कोई दावा या बयान नहीं दिया है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी ने जानबूझकर अस्पष्टता बनाकर रखी ताकि अदालत को सच्चे तथ्य जानने से रोका जा सके।

दलील के नोट में कहा गया है, ‘‘इसलिए आरोप बहुत अस्पष्ट है और आरोपी से पक्षपात के लिहाज से अदालत को गुमराह तथा भ्रमित करने के लिए जानबूझकर रचे गये।’’

शिवशंकर ने कहा कि वह स्वप्ना सुरेश के पारिवारिक मित्र हैं और वह ऐसे अपराध में शामिल पाई गयी हैं जिसके बारे में उन्हें कोई आभास भी नहीं था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: According to the ED, the accused were not named after political people: Shivshankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे