Corona: देश में इस कारण स्थगित किया गया रैपिड टेस्ट किट से जांच, सरकार ने कहा- अभी हमारे पास 15 लाख से ज्यादा टेस्ट करने की क्षमता
By सुमित राय | Updated: April 25, 2020 14:43 IST2020-04-25T14:43:11+5:302020-04-25T14:43:11+5:30
देश में अब तक कोरोना वायरस से 24506 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 775 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई है।

देश में रैपिड टेस्ट किट से जांच को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीच सरकार का कहना है कि देश में कोरोना का संक्रमण नियंत्रण में है। सूत्रों का कहना है इसे देखते हुए रैपिड टेस्ट किट से जांच को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
एएनआई ने केंद्री मंत्रियों के समूह (GOM) की बैठक के बारे में सूत्रों के हवाले से बताया, "मीटिंग में तय किया गया है कि फिलहाल देश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का सकारात्मक असर दिख रहा है। इसलिए रैपिड टेस्ट किट से जांच को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया, "सरकार का कहना है कि अभी हमारे पास 15 लाख से ज्यादा टेस्ट करने की क्षमता है। साथ ही कई भारतीय कंपनियां भी टेस्ट किट तैयार करने में जुटी हैं। इसके अलावा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश भर में जिले स्तर पर सवा लाख से ज्यादा वालंटियर तैयार किए गए हैं।"
सरकार का कहना है कि अभी हमारे पास 15 लाख से ज्यादा टेस्ट करने की क्षमता है। साथ ही कई भारतीय कंपनियां भी टेस्ट किट तैयार करने में जुटी हैं। इसके अलावा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश भर में जिले स्तर पर सवा लाख से ज्यादा वालंटियर तैयार किए गए हैं: GoM बैठक पर सूत्र #COVID19https://t.co/ksNTFiw9c4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2020
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 24506 लोग करोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं। देश में अब तक कोविड-19 के कारण 775 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 5062 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश छोड़कर जा चुका है और अभी भी भारत में कोरोना वायरस के 18668 एक्टिव केस मौजूद हैं।
महाराष्ट्र में आए हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं और राज्य में मुंबई व पुणे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से 6817 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 301 लोगों की जान जा चुकी है और 840 लोग ठीक भी हुए हैं। मुंबई में कोरोना वायरस के
गुजरात-राजस्थान-दिल्ली में 2 हजार से ज्यादा मामले
महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के मामले गुजरात से सामने आए हैं, जहां अब तक 2815 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 127 लोगों की जान जा चुकी है और 265 लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद दिल्ली में 2514 और राजस्थान में 2034 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 53 लोगों की मौत हुई है और 857 ठीक हुए हैं, जबकि राजस्थान में 27 की मौत हुई है और 230 लोग ठीक हुए हैं।