तेलंगाना में गलती से चली गोली, युवक की मौत

By भाषा | Updated: November 4, 2021 14:56 IST2021-11-04T14:56:51+5:302021-11-04T14:56:51+5:30

Accidental shot in Telangana, youth dies | तेलंगाना में गलती से चली गोली, युवक की मौत

तेलंगाना में गलती से चली गोली, युवक की मौत

हैदराबाद, चार नवंबर तेलंगाना के सिद्दिपेट जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को कथित तौर पर गलती से गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हैदराबाद निवासी 20 वर्षीय एक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव गया था।

जिस घर में वे रुके थे वहां आधी रात के बाद वे एक बंदूक देख रहे थे जब गलती से गोली चल गई। पुलिस ने कहा कि युवक एक छात्र था और उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने कहा कि बंदूक के मालिक की पहचान समेत घटना की अन्य जानकारी जुटायी जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के माता पिता को घटना की जानकारी दे दी गई है और औपचारिक शिकायत प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accidental shot in Telangana, youth dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे