कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर बड़ा हादसा, क्रेन गिरने से 3 की मौत और 10 घायल
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 20, 2020 01:43 IST2020-02-20T01:43:57+5:302020-02-20T01:43:57+5:30
फिल्म की शूटिंग चेन्ने के पास ही हो रही थी। घायलों को फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। खबर में और अधिक जानकारी के लिए अभी इंतजार है।

Kamal Haasan (File Photo)
कमल हासन की एक फिल्म ''इंडियन-2'' की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दस लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान हादसा क्रेन गिरने से हुआ। हादसे में डायरेक्टर शंकर के पर्सनल डायरेक्टर मधु, कृष्णा असिस्टेंट डायरेक्टर और एक स्टाफर चंद्रन की मौत हुई है।
फिल्म की शूटिंग चेन्ने के पास ही हो रही थी। घायलों को फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। खबर में और अधिक जानकारी के लिए अभी इंतजार है।
#UPDATE Chennai: Madhu (Personal Assistant to Director Shankar), Krishna (Assistant Director) and a staffer Chandran, have lost their lives in the incident. https://t.co/VpjDmRd9pU
— ANI (@ANI) February 19, 2020