‘अच्छे दिन’ का वादा खोखला दावा है, भाजपा को चुनाव जीतने की चिंता: ममता

By भाषा | Updated: November 1, 2021 22:35 IST2021-11-01T22:35:53+5:302021-11-01T22:35:53+5:30

'Acche Din' promise a hollow claim, BJP worried about winning elections: Mamata | ‘अच्छे दिन’ का वादा खोखला दावा है, भाजपा को चुनाव जीतने की चिंता: ममता

‘अच्छे दिन’ का वादा खोखला दावा है, भाजपा को चुनाव जीतने की चिंता: ममता

कोलकाता, एक नवंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर उसकी कथित जनविरोधी नीतियों को लेकर एक बार फिर निशाना साधा और दावा किया कि ‘‘अच्छे दिन’’ और ‘सच्चे दिन’’ के वादे और कुछ नहीं बल्कि खोखले दावे हैं।

बनर्जी ने कहा कि भाजपा को केवल चुनाव जीतने की चिंता है और उसने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर एक जानबूझकर चुप्पी साध रखी है।

उन्होंने शहर में काली पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘अच्छे दिनों के वादे को भूल जाओ, सच्चे दिनों के बारे में भूल जाओ, वे सभी भुला दिए गए हैं। डीजल, पेट्रोल और एलपीजी की कीमतें आसमान छू रही हैं, वे सेल (स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया) की हिस्सेदारी को बेचने की भी योजना बना रहे हैं। कई पीएसयू की, जो हमारी राष्ट्रीय संपत्ति हैं, बिक्री की तैयारी है। क्या वे इस तरह से देश चलाएंगे?’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के किसी भी पदाधिकारी ने इन मुद्दों पर भेजे गए पत्रों का जवाब देने की जहमत नहीं उठायी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी को ‘‘केवल चुनाव जीतने की चिंता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चुनावों के दौरान, वे राज्य में सैकड़ों की संख्या में आते हैं, हजारों करोड़ रुपये खर्च करते हैं। जब बंगाल के लोग उन्हें अस्वीकार करते हैं, तो वे उनके आर्थिक मुद्दों का समाधान करना भूल जाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों ने हमेशा धर्म और नफरत की राजनीति को अस्वीकार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Acche Din' promise a hollow claim, BJP worried about winning elections: Mamata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे