प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की स्‍थापना में तेजी लाएं : योगी

By भाषा | Published: January 25, 2021 04:30 PM2021-01-25T16:30:55+5:302021-01-25T16:30:55+5:30

Accelerate establishment of Pradhan Mantri Jan Aushadhi Centers: Yogi | प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की स्‍थापना में तेजी लाएं : योगी

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की स्‍थापना में तेजी लाएं : योगी

लखनऊ, 25 जनवरी उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को कहा कि आम जनता को कम दाम पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों की स्‍थापना में तेजी लाई जाए।

सोमवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्‍च स्‍तरीय समीक्षा बैठक में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को नये औषधि केन्द्रों के खोलने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों की संख्या में वृद्धि होने से लोगों को सुगमतापूर्वक कम मूल्य की औषधियां उपलब्ध होंगी।

उन्होंने बर्ड फ्लू के दृष्टिगत भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है। इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार कोरोना के खिलाफ जंग को सफलतापूर्वक लड़ रही है, जिसके कारण राज्य में इस महामारी की स्थिति नियंत्रण में है।

उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस पर अंतिम प्रहार करने के लिए पूरे देश में टीकाकरण अभियान प्रगति पर है।

बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और मुख्य सचिव आरके तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accelerate establishment of Pradhan Mantri Jan Aushadhi Centers: Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे