एसीबी ने पूर्व दौसा पुलिस अधीक्षक के लिये काम करने वाले एक और दलाल को किया गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 16, 2021 00:22 IST2021-02-16T00:22:07+5:302021-02-16T00:22:07+5:30

एसीबी ने पूर्व दौसा पुलिस अधीक्षक के लिये काम करने वाले एक और दलाल को किया गिरफ्तार
जयपुर (राजस्थान), 15 फरवरी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दौसा के पूर्व पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के लिये दलाली का काम करने के आरोप में एक और व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि ब्यूरो ने गत दो फरवरी को एक राजमार्ग निर्माण कंपनी से पेट्रोल पंप मालिक नीरज मीणा के माध्यम से रिश्वत लेने के मामले में दौसा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार किया था।
एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि गत दिनों दौसा में कंपनी के मालिक से निर्माण कार्य में बाधा नहीं डालने के एवज में लाखों रूपये रिश्वत वसूलने के आरोप में अग्रवाल एवं उनके दलाल नीरज मीणा को गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के तहत अग्रवाल के लिये दलाली करने वाले गोपाल सिंह को भी पूछताछ के बाद सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि 2010 बैच के आईपीएस मनीष अग्रवाल पर आरोप है कि दौसा के पुलिस अधीक्षक के पद रहते हुए उन्होंने एक राजमार्ग निर्माण कंपनी से दलाल के जरिये 38 लाख रूपये की रिश्वत मांगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।