जेएनयू में नए वीसी की नियुक्ति के लिए एबीवीपी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा

By भाषा | Updated: June 1, 2021 20:01 IST2021-06-01T20:01:41+5:302021-06-01T20:01:41+5:30

ABVP writes to President for appointment of new VC in JNU | जेएनयू में नए वीसी की नियुक्ति के लिए एबीवीपी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा

जेएनयू में नए वीसी की नियुक्ति के लिए एबीवीपी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा

नयी दिल्ली, एक जून अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति की मांग की।

मौजूदा कुलपति एम. जगदीश कुमार का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो गया था, जिसके बाद वह छह महीने के सेवा विस्तार पर हैं।

छात्र संगठन ने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि नए कुलपति की स्थायी नियुक्ति की जाए क्योंकि ‘‘महत्वपूर्ण दायित्वों का अस्थायी निर्वहन हो रहा है।’’

एबीवीपी जेएनयू के अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय के हित में तेजी से निर्णय नहीं हो पा रहे हैं, इसलिए स्थायी कुलपति की नियुक्ति जरूरी हो गई है।’’

इस बीच, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने भी डीयू के वीसी को एक ज्ञापन सौंपकर शैक्षणिक एवं परीक्षा के मुद्दों का समाधान करने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ABVP writes to President for appointment of new VC in JNU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे