डीयू की प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों की मदद के लिए एबीवीपी ने 150 हेल्पलाइन नंबर शुरू किये
By भाषा | Updated: October 2, 2021 22:01 IST2021-10-02T22:01:14+5:302021-10-02T22:01:14+5:30

डीयू की प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों की मदद के लिए एबीवीपी ने 150 हेल्पलाइन नंबर शुरू किये
नयी दिल्ली, दो अक्टूबर आरएसएस से संबंधित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की प्रवेश प्रक्रिया के बारे में छात्रों को जानकारी देने के मकसद से 150 हेल्पलाइन नंबर शुरू किये हैं।
संगठन की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी है।
एबीवीपी के अनुसार, उसकी ओर से हर कॉलेज के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है। केंद्रीकृत हेल्पलाइन नंबर 011-27662725 है, जबकि व्हाट्एसएप नंबर 9818459062।
इससे एक दिन पहले कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने भी प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।