अबु आजमी ने मादक पदार्थ तस्करों के लिए मृत्युदंड की मांग की

By भाषा | Updated: December 18, 2020 19:47 IST2020-12-18T19:47:43+5:302020-12-18T19:47:43+5:30

Abu Azmi demands death penalty for drug traffickers | अबु आजमी ने मादक पदार्थ तस्करों के लिए मृत्युदंड की मांग की

अबु आजमी ने मादक पदार्थ तस्करों के लिए मृत्युदंड की मांग की

ठाणे, 18 दिसंबर समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अबु आसिम आजमी ने मादक पदार्थों की तस्करी और आपूर्ति करने वाले लोगों को मौत की सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के बढ़ रहे सेवन की वजह से दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है।

वह महाराष्ट्र के ठाणे जिले स्थित भिवंडी में बृहस्पतिवार रात को आयोजित जनसभा के इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

आजमी ने कहा, ‘‘मादक पदार्थों का सेवन बढ़ने से दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस केवल उन लोगों को पकड़ती है जो इनका सेवन करते हैं लेकिन मादक पदार्थ के तस्करों और आपूर्ति करने वालों को नजर अंदाज करती है। इसलिए यह जरूरी है कि मादक पदार्थ का कारोबार करने वालों को कड़ी सजा मिले।’’

सपा विधायक ने कहा, ‘‘हाल में दुष्कर्म के दोषियों के लिए की गई मौत की सजा के तर्ज पर मादक पदार्थ तस्करों को भी मृत्युदंड दिया जाना चाहिए, जिससे दुष्कर्म की घटनाएं कम होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Abu Azmi demands death penalty for drug traffickers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे