BJP नेता का बेतुका बयान,कहा- भगवान राम और हनुमान वैश्य समाज के थे

By भाषा | Published: January 3, 2019 06:14 PM2019-01-03T18:14:23+5:302019-01-03T18:14:23+5:30

विनीत अग्रवाल शारदा का यह भी दावा है कि अयोध्या में राम मंदिर का कामकाज जारी है और जल्द ही भगवान तंबू से निकलकर अपने भव्य मंदिर में रहने जाएंगे। 

absurd statement of BJP leader says Lord Ram and Hanuman Vaish were of society | BJP नेता का बेतुका बयान,कहा- भगवान राम और हनुमान वैश्य समाज के थे

BJP नेता का बेतुका बयान,कहा- भगवान राम और हनुमान वैश्य समाज के थे

उत्तर प्रदेश भाजपा के फायर ब्रांड नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने बृहस्पतिवार को कहा कि "हनुमान के साथ भगवान श्रीराम भी वैश्य समाज से है।" 

भाजपा नेता ने बातचीत के दौरान कहा कि वैश्य भगवान श्रीराम के वंशज हैं। अग्रवाल ने कहा कि हनुमान को भगवान राम का दत्तक पुत्र माना जाता है जिसका साफ अर्थ है कि भगवान राम भी वैश्य थे। 

भाजपा नेता इस सवाल को टाल गए कि बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान को दलित बताया था और बाद में इस बयान पर सफाई भी दी थी। इस बयान के बाद प्रदेश भाजपा के एमएलसी बुक्कल नवाब हनुमान को मुसलमान और प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जाट बता चुके हैं।

विनीत अग्रवाल शारदा का यह भी दावा है कि अयोध्या में राम मंदिर का कामकाज जारी है और जल्द ही भगवान तंबू से निकलकर अपने भव्य मंदिर में रहने जाएंगे। 

Web Title: absurd statement of BJP leader says Lord Ram and Hanuman Vaish were of society

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे