सर्वे में दावाः अभी हो जाएं आम चुनाव तो नरेंद्र मोदी हासिल कर लेंगे बहुमत, टूट जाएगा राहुल गांधी का ख्वाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 25, 2018 14:19 IST2018-12-24T20:07:57+5:302018-12-25T14:19:59+5:30

सर्वे में यह साफ कहा गया है कि यह स्थिति तब होगी जब कांग्रेस के नेतृत्व में बीजेपी-विरोधी महागठबंधन नहीं बनता है तो एनडीए को अपने दम पर बहुमत मिल जाएगा।

ABP NEWS C VOTER SURVEY CLAIMED if lok sabha 2019 election held today modi bjp nda will get full majority rahul congress upa will touch 170 mark | सर्वे में दावाः अभी हो जाएं आम चुनाव तो नरेंद्र मोदी हासिल कर लेंगे बहुमत, टूट जाएगा राहुल गांधी का ख्वाब

सर्वे में दावाः अभी हो जाएं आम चुनाव तो नरेंद्र मोदी हासिल कर लेंगे बहुमत, टूट जाएगा राहुल गांधी का ख्वाब

सोमवार को जारी हुए एक सर्वे के नतीजों के अनुसार अगर सभी प्रमुख दल पिछले आम  चुनाव के अपने गठजोड़ के साथ ही आज लोक सभा चुनाव लड़ें तो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए कुल 543 सीटों में से 291 सीटों पर जीत हासिल कर लेगा। एबीपी न्यूज और सी वोटर के इस सर्वे के अनुसार राहुल गांधी के नेतृत्व में यूपीए को कुल 171 पर जीत मिलेगी। वहीं अन्य को 81 सीटों पर जीत हासिल होगी। 

सर्वे में यह साफ कहा गया है कि यह स्थिति तब होगी जब कांग्रेस के नेतृत्व में बीजेपी-विरोधी महागठबंधन नहीं बनता है तो एनडीए को अपने दम पर बहुमत मिल जाएगा। हालाँकि यह साफ नहीं है कि एनडीए की कुल सीटों में कितनी सीटें बीजेपी के खाते में जाएंगी। पिछले लोक सभा चुनाव में बीजेपी ने अकेले दम पर 282 सीटों पर जीत हासिल की थी। देश में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को कुल 272 लोक सभा सांसदों के समर्थन की जरूरत होती है।

इस सर्वे के राज्यवार नतीजे

एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे के अनुसार  अनुसार अगर आज ही लोक सभा चुनाव हों तो उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोक सभा सीटों में से 72 सीटों पर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी नीत एनडीओ को जीत हासिल होगी। यह सर्वे टीवी चैनल एबीपी न्यूज और सी वोटर ने मिलकर कराया है। शुक्रवार को आए सर्वे के नतीजों के अनुसार यूपी में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी कुल दो से चार सीटें जीतेंगे।

सर्वे के अनुसार अगर आज चुनाव हुे तो यूपी में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिलेगी।

इस सर्वे के अनुसार बिहार की कुल 40 सीटों में से एनडीए को 35 सीटों पर जीत हासिल होगी। बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू एनडीए का हिस्सा है। बिहार में कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव और उपेंद्र कुशवाहा  की आरएलएसपी के महागठबंधन को कुल 5 सीटों पर जीत मिलेगी।

एबीपी के सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र की कुल 48 लोक सभा सीटों में से कांग्रेस नीत यूपीए को 30 सीटों पर जीत हासिल होगी। वहीं एनडीए को महाराष्ट्र में कुल 18 सीटों पर जीत हासिल होगी। वहीं गुजरात में आज चुनाव हुए तो राज्य की कुल 24 सीटों में एनडीए को 24 सीटों पर जीत हासिल होगी। वहीं यूपीए को दो सीटों पर जीत हासिल होगी।

सर्वे के अनुसार ओडिशा की कुल 21 सीटों में से एनडीए को 21 सीटों पर जीत मिलेगी। राज्य में सत्ताधारी नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (बीजद) को कुल छह सीटों पर जीत मिलेगी। सर्वे के अनुसार अभी लोक सभा चुनाव हुए तो पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों में से नौ पर एनडीए को जीत मिलेगी। यूपीए को केवल एक सीट पर जीत मिलेगी। वहीं राज्य में सत्ताधारी ममता बनर्जी की टीएमसी को 30 सीट से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी।

मौजूदा लोक सभा का कार्यकाल मई 2019 में पूरा हो रहा है। अगले साल मार्च-अप्रैल में लोक सभा चुनाव संभावित हैं। साल 2014 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए ने लोक सभा में 335 सीटों पर जीत हासिल की थी।

2014 को लोक सभा चुनाव में कांग्रेस महज 44 सीटों पर सिमट गयी थी। पार्टी का आजाद भारत के इतिहास में यह सबसे खराब प्रदर्शन था।

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल कर के सरकार बनायी है। हिन्दी पट्टी के इन राज्यों में कांग्रेस की वापसी के बाद माना जा रहा है कि अगले आगामी चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर देगी। 

साल 2014 के लोक सभा चुनाव नतीजे 

साल 2014 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए को कुल 335 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी ने अकेले दम पर 282 सीटों पर विजय हासिल की थी। एनडीए में शिरोमणी अकाली दल (बादल) 18 लोक सभा सीटें जीतकर दूसरा सबसे बड़ा दल बना था। एनडीए के साझीदार शिव सेना ने भी पिछले आम चुनाव में 18 लोक सभा सीटों पर जीत हासिल की थी। पिछले आम चुनाव में चंद्रबाबू नायडू टीडीपी ने एनडीए के साझीदार के रूप में चुनाव लड़ा था और 16 सीटों पर जीत हासिल की थी। पिछले लोक सभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी ने तीन लोक सभा सीटो पर जीत हासिल की थी।  2019 के लोक सभा चुनाव में टीडीपी और आरएलएसपी एनडीए का हिस्सा नहीं होंगे। 

साल 2014 के लोक सभा चुनाव में कांग्रेस नीत यूपीए ने कुल 59 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने आजाद भारत के चुनावी इतिहास की अपनी सबसे कम सीटें 44 पर जीत हासिल की थी। पिछले लोक सभा चुनाव में जयललिता के नेतृत्व में आम चुनाव लड़ने वाली एआईएडीएमके 37 सीटों के साथ बीजेपी और कांग्रेस के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। वहीं ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने 34 सीटों पर जीत हासिल की थी। नवीन पटनायक के बीजू जनता दल (बीजद) ने पिछले आम चुनाव में 20 सीटों पर जीत हासिल की थी। 

पिछले लोक सभा चुनाव में गैर-एनडीए और गैर-यूपीए दलों ने कुल 141 सीटों पर जीत हासिल की थी। जो दल यूपीए और एनडीए दोनों में नहीं शामिल थे उनमें जयललिता की एआईएडीएमके और ममता बनर्जी की टीएमसी प्रमुख हैं।

 

Web Title: ABP NEWS C VOTER SURVEY CLAIMED if lok sabha 2019 election held today modi bjp nda will get full majority rahul congress upa will touch 170 mark