सर्वे: अभी हुए लोकसभा चुनाव तो दिल्ली में बीजेपी जीत लेगी सभी 7 सीटें, आप-कांग्रेस गठबंधन से बदल सकता है समीकरण
By विकास कुमार | Updated: March 5, 2019 21:06 IST2019-03-05T20:44:06+5:302019-03-05T21:06:18+5:30
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे में यह बात सामने आई है. एयर स्ट्राइक के पहले बीजेपी को 45 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है तो वहीं उसके एयर स्ट्राइक के बाद 47 फीसदी वोट मिलने की बात सर्वे में सामने आई है. वहीं आम आदमी पार्टी को 42 फीसदी वोट मिलने की बात सामने आई है.

image source- INDIAN EXPRESS
एक ताजा सर्वे में दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांगेस का सूपड़ा साफ होता हुआ दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक अगर दिल्ली में अभी चुनाव हुए तो बीजेपी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर विजय पताका फहराएगी. वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा.
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे में यह बात सामने आई है. एयर स्ट्राइक के पहले बीजेपी को 45 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है तो वहीं उसके एयर स्ट्राइक के बाद 47 फीसदी वोट मिलने की बात सर्वे में सामने आई है. वहीं आम आदमी पार्टी को 42 फीसदी वोट मिलने की बात सामने आई है.
दिल्ली कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आज ही यह एलान किया है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा, जबकि इसी दौरान अरविन्द केजरीवाल गठबंधन के लिए उतावले दिख रहे थे. शीला के एलान के बाद उन्होंने भी ट्वीट करते हुए कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच गुप्त करार हुआ है और जनता इस अपवित्र गठबंधन को चुनाव में हराने का काम करेगी.
यदि कांग्रेस और आप में हुआ गठबंधन
सर्वे में कहा गया है कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होता है तो बीजेपी को 4 सीटों पर जीत मिलेगा और गठबंधन को 3 सीटें मिलेंगी. अरविन्द केजरीवाल ने वोट के बंटवारे को लेकर आशंका जताई थी जो सर्वे में खुल कर सामने आ रहा है.
अरविन्द केजरीवाल की नहीं सुनी राहुल गांधी ने
उन्होंने कहा है कि वो मना-मनाकर थक गए लेकिन कांग्रेस गठबंधन के लिए तैयार नहीं हुई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें बीजेपी के खिलाफ एक साझा उम्मीदवार उतारना होगा और वोटों के बंटवारे को रोकना होगा. अरविन्द केजरीवाल के मुताबिक अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो जाए तो बीजेपी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर चुनाव हारेगी.