दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के रोगियों के लिये लगभग 78 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं: केजरीवाल सरकार

By भाषा | Updated: July 23, 2020 02:17 IST2020-07-23T02:17:57+5:302020-07-23T02:17:57+5:30

दिल्ली में बुधवार को 1227 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.26 लाख से अधिक हो गई है।

About 78 percent of the beds are vacant for Kovid-19 patients in Delhi hospitals: AAP government | दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के रोगियों के लिये लगभग 78 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं: केजरीवाल सरकार

दिल्ली में आईटीबीपी की मदद से तैयार देश का सबसे बड़ा कोविड सेंटर (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में बुधवार देर रात तक 29 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3719 तक पहुंच गई है। दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के रोगियों के लिये कुल 15,475 बिस्तर हैं।

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के रोगियों के लिये शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में लगभग 78 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,227 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,323 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के रोगियों के लिये कुल 15,475 बिस्तर हैं, जिनमें से केवल 3,342 पर ही रोगी हैं। इससे संकेत मिलता है कि लगभग 78.40 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं।  

बता दें कि दिल्ली में बुधवार को 1227 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.26 लाख से अधिक हो गई है। इसके अलावा 29 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3719 तक पहुंच गई है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सोमवार को एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या गिरकर 954 रह गई थी, जो उसके अगले दिन यानि मंगलवार को बढ़कर 1349 हो गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुधवार के एक बुलेटिन के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटे में 29 रोगियों की मौत हुई है। दिल्ली में 11 से 19 जुलाई के दरम्यान रोजाना संक्रमण के 1000 से 2000 के बीच मामले सामने आए हैं।

वहीं, 19 जुलाई को 1,211 मामले सामने आए हैं। राजधानी में बुधवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14954 पर आ गई, जो मंगलवार को 15288 थी।

Web Title: About 78 percent of the beds are vacant for Kovid-19 patients in Delhi hospitals: AAP government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे