वतन वापस लौटे अभिनंदन की होगी काउंसलिंग, किसी अनधिकृत व्यक्ति से मिलने पर रहेगी रोक!
By संतोष ठाकुर | Updated: March 2, 2019 11:11 IST2019-03-02T09:25:18+5:302019-03-02T11:11:52+5:30
अभिनंदन वर्थमान और उनके परिवार को भी मीडिया और जनता से दूर रहने की सलाह। जानें दिल्ली पहुंचने के बाद उनके साथ क्या-क्या किया जाएगा...

विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान
नई दिल्ली, 2 मार्चः पाकिस्तान की गिरफ्त से रिहा होकर भारत पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन के दिल्ली पहुंचने के बाद उनकी सेना के विशेषज्ञों से काउंसलिंग कराई जाएगी जिससे अगर उनके दिलो-दिमाग पर पाकिस्तान में बिताए गए समय को लेकर किसी तरह के नकारात्मक प्रभाव हों तो उसे दूर किया जा सके.
उन्हें जनता-मीडिया से अपने पाक में बिताए वक्त को लेकर जानकारी साझा नहीं करने की सलाह देने के साथ यह भी बताया जाएगा कि वह यथासंभव पाकिस्तान से संबंधित चर्चाओं से दूर रहें. रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन के स्वदेश आने के बाद उन्हें करीब एक से डेढ़ सप्ताह की छुट्टी दी जा सकती है, जिससे वह अपने परिवार के साथ समय बिता पाएं.
हालांकि इस दौरान यह भी एहतियात रखा जाएगा कि अनधिकृत व्यक्ति उन तक न पहुंचने पाए. एक बार विंग कमांडर की ओर से सूचना मिलने पर उन्हें वापस उनकी यूनिट में भेज दिया जाएगा, जिससे वे वापस कार्य शुरू कर पाएं. कोई सूचना साझा नहीं करने की सलाह इस अधिकारी ने कहा कि यह संभव है कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों तक मीडिया या अन्य लोग पहुंच बनाने का प्रयास करें.
सेना का हमेशा से यह कर्तव्य और इतिहास रहा है कि वह ऑपरेशन को लेकर किसी तरह की सूचना कहीं साझा न करें. ऐसे में विंग कमांडर अभिनंदन के साथ ही उनके परिवार की काउंसलिंग कराई जाएगी. उन्हें सार्वजनिक सभा जैसे कार्यक्र म से भी दूर रहने की सलाह दी जाएगी.