अभय देओल, करण देओल की ‘वेल्ले’ 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

By भाषा | Updated: November 17, 2021 16:56 IST2021-11-17T16:56:33+5:302021-11-17T16:56:33+5:30

Abhay Deol, Karan Deol's 'Velle' to hit theaters on December 10 | अभय देओल, करण देओल की ‘वेल्ले’ 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

अभय देओल, करण देओल की ‘वेल्ले’ 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

मुंबई, 17 नवंबर बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल की फिल्म ‘वेल्ले’ 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

फिल्म में उनके भतीजे करण देओल भी नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता अजय देवगन हैं और निर्देशन देवेन मुंजाल ने किया है। बतौर निर्देशक मुंजाल की यह पहली फिल्म है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म 2019 में आई तेलुगू फिल्म ‘ब्रोचेवारेवरूरा’ से प्रेरित है।

‘अजय देवगन फिल्म्स’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर जारी किया, जिसमें करण देओल नजर आ रहे हैं।

निर्माताओं ने यह भी बताया कि बृहस्पतिवार को फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाएगा।

अभय आखिरी बार डिज़नी की फिल्म ‘स्पिन’ में नजर आए थे, जो अमेरिका में 13 अगस्त को रिलीज हुई।

वहीं, करण ने 2019 में फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Abhay Deol, Karan Deol's 'Velle' to hit theaters on December 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे