अभय चौटाला जो फैसले लेते हैं, भाजपा के पक्ष में जाते हैं: दीपेंद्र हुड्डा

By भाषा | Updated: April 3, 2021 22:48 IST2021-04-03T22:48:58+5:302021-04-03T22:48:58+5:30

Abhay Chautala, who takes decisions, goes in favor of BJP: Deepender Hooda | अभय चौटाला जो फैसले लेते हैं, भाजपा के पक्ष में जाते हैं: दीपेंद्र हुड्डा

अभय चौटाला जो फैसले लेते हैं, भाजपा के पक्ष में जाते हैं: दीपेंद्र हुड्डा

जींद, तीन अप्रैल राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को इनेलो नेता व पूर्व विधायक अभय चौटाला पर भाजपा का सहयोग करने का आरोप लगाया।

जींद पहुंचे हुड्डा ने कहा, '' अभय चौटाला जो भी फैसले लेते हैं, उससे भाजपा को फायदा होता है। पहले उन्होंने बरोदा उपचुनाव में ऐसे प्रत्याशी को टिकट दी, जिससे भाजपा को फायदा पहुंचे। इसी तरह नगर निगम सोनीपत के चुनाव में महापौर का प्रत्याशी नहीं उतार कर अपने वोट भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में डलवाए।''

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा शहर के हिंदू कन्या कालेज के वार्षिक उत्सव में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे थे।

अभय चौटाला की ओर से कांग्रेस पर भाजपा सरकार का सहयोग करने के आरोप संबंधी सवाल पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई। लेकिन उससे पहले ही अभय सिंह चौटाला ने इस्तीफा दे दिया। इससे बीजेपी को ही फायदा हुआ।

वहीं, किसान आंदोलन को लेकर कहा, '' आजादी के बाद आज तक के इतिहास की यह सबसे असंवेदनशील सरकार है। साढ़े चार माह से किसान आंदोलन कर रहे हैं और 300 से ज्यादा किसानों की जानें जा चुकी हैं। लेकिन फिर भी केंद्र की मोदी व राज्य की खट्टर सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Abhay Chautala, who takes decisions, goes in favor of BJP: Deepender Hooda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे