सूरजपुर के गांव से अगवा किशोरी बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 29, 2021 15:43 IST2021-11-29T15:43:30+5:302021-11-29T15:43:30+5:30

सूरजपुर के गांव से अगवा किशोरी बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार
नोएडा, 29 नवंबर थाना सूरजपुर क्षेत्र के जुनपद गांव से अगवा की गई एक किशोरी को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया और उसे अगवा करने के आरोप में एक युवक को हिरासत में ले लिया।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि जुनपद गांव निवासी किशोरी को एक युवक बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज युवक को हिरासत में लिया। उसके चंगुल से अगवा किशोरी को मुक्त कराया लिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण करवा रही है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान किशोरी से बलात्कार करने की बात स्वीकार की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।