आप की महिला शाखा ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में मानव श्रृंखला बनायी

By भाषा | Published: December 2, 2020 08:28 PM2020-12-02T20:28:10+5:302020-12-02T20:28:10+5:30

AAP's women's wing created a human chain in support of farmers opposing agricultural laws | आप की महिला शाखा ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में मानव श्रृंखला बनायी

आप की महिला शाखा ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में मानव श्रृंखला बनायी

नयी दिल्ली, दो दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) की महिला शाखा की सैंकड़ों सदस्यों एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र के तीन कृषि सुधार कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर डेरा डाले हुए किसानों के समर्थन में बुधवार को यहां आईटीओ चौराहे पर मानव श्रृंखला बनायी।

इस प्रदर्शन की अगुवाई आप की महिला शाखा की अध्यक्ष निर्मला कुमारी ने की।

सितंबर में ये इन तीनों कानून बनाये गये थे और सरकार का दावा है कि उनसे बिचौलिये हटेंगे एवं किसान देश में कहीं भी अपनी उपज बेच पायेंगे तथा इस तरह कृषि क्षेत्र में सुधार आयेगा।

किसानों को डर है कि इन कानूनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था समाप्त हो जाएगी तथा मंडी खत्म हो जाएंगे। हालांकि, सरकार का कहना है कि एमएसपी व्यवस्था जारी रहेगी तथा नये कानून किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए और विकल्प उपलबध करायेंगे।

कुमारी ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये ये कानून किसानों के विरूद्ध हैं और आप इन कानूनों का विरोध करती है।

आप की महिला शाखा की प्रदेश प्रभारी सरिता सिंह ने सवाल किया कि ये काले कानून भाजपा सरकार किसानों पर क्यों थोप रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने देश के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। हम मांग करते हैं कि मोदी सरकार तत्काल किसानों की मांगों को सुने और इन कानूनों को वापस ले।’’

पंजाब और हरियाणा के किसान करीब एक सप्ताह से दिल्ली की पांच सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP's women's wing created a human chain in support of farmers opposing agricultural laws

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे