आप के बागी विधायक संधू पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे

By भाषा | Updated: December 3, 2021 01:31 IST2021-12-03T01:31:43+5:302021-12-03T01:31:43+5:30

AAP's rebel MLA Sandhu will not contest the upcoming assembly elections in Punjab | आप के बागी विधायक संधू पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे

आप के बागी विधायक संधू पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे

चंडीगढ़, दो दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक कंवर संधू ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

मोहाली के खरड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक संधू को आप ने 2018 में ‘‘पार्टी विरोधी’’ गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया था।

अपने फेसबुक पेज पर संधू ने कहा कि हालांकि उनके पास किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने का विकल्प है, लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘क्या मुझे किसी पारंपरिक पार्टी में शामिल होना चाहिए जैसा कि मेरे कुछ सहयोगियों ने किया है? यह विकल्प मेरे पास है और मेरे पास एक से अधिक विकल्प हैं। मैंने इसके बारे में विस्तार से सोचा और सोशल मीडिया पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मेरी अंतरात्मा मुझे पार्टी बदलने की इजाजत नहीं देती... मैं साफ कर देता हूं कि मैं किसी पारंपरिक पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं। अगर कोई व्यवहार्य तीसरा या चौथा मोर्चा होता, तो मैं इस पर विचार कर सकता था लेकिन इसकी संभावना नहीं है। मैं सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहूंगा।’’

संधू ने कहा, ‘‘लेकिन मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP's rebel MLA Sandhu will not contest the upcoming assembly elections in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे