दिल्ली: हरदीप पुरी ने कहा, 'बीजेपी मनोज तिवारी के नेतृत्व में लड़ेगी विधानसभा चुनाव', आप ने कहा, 'तोड़ेंगे 2015 का भी रिकॉर्ड'
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 24, 2019 18:44 IST2019-11-24T18:44:29+5:302019-11-24T18:44:29+5:30
Manoj Tiwari: बीजेपी के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा मनोज तिवारी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की खबर से अटकलों का बाजार गर्म

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बीजेपी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव मनोज तिवारी की अगुवाई में लड़ेगी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मनोज तिवारी को लेकर दिए बयान से दिल्ली की राजनीति में खलबली मच गई। पुरी ने रविवार को कहा कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में लड़ेगी।
एएनआई के मुताबिक, दिल्ली बीजेपी के सह-अध्यक्ष पुरी ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'हम (दिल्ली) विधानसभा चुनाव मनोज तिवारी की अगुवाई में लडऩे जा रहे हैं और हम उन्हें (तिवारी) मुख्यमंत्री बना के ही दम लेंगे।'
आप ने दी मनोज तिवारी को बधाई, कहा, 2015 से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे
हरदीप सिंह के इस बयान का वीडियो रीट्वीट करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मनोज तिवारी को बधाई दी। सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'मैं मनोज तिवारी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर बधाई देता हूं।'
मैं मनोज तिवारी @ManojTiwariMP जी को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई देता हूँ. https://t.co/B4Ywr0D9Eh
— Manish Sisodia (@msisodia) November 24, 2019
इस पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'बीजेपी ने पार्टी के सीएम पद के चेहरे के लिए मनोज तिवारी के नाम का ऐलान किया है, अब हम अपना 2015 का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।'
भाजपा वालों ने @ManojTiwariMP को CM का चेहरा घोषित कर दिया अब 2015 का भी रिकार्ड तोड़ेगें @ArvindKejriwalhttps://t.co/YH9ywThw6I
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 24, 2019
हरदीप ने दी मनोज तिवारी वाले बयान पर सफाई
हरदीप सिंह पुरी ने बाद में ट्विटर पर स्पष्ट किया कि उनका मतलब था कि मनोज तिवारी के नेतृत्व में बीजेपी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी और पार्टी ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
दिल्ली में भाजपा विजय की ओर अग्रसर है। पार्टी ने अब तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी को नामित नहीं किया है। श्री मनोज तिवारी @Delhi4BJP के अध्यक्ष हैं। पार्टी उनके नेतृत्व में पूरे जोश से काम कर रही है। मेरे बयान का मतलब था कि भाजपा उनके नेतृत्व में भारी मतों से आगामी चुनाव जीतेगी।
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) November 24, 2019
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ किरण बेदी पर दांव लगाया था। लेकिन उसका प्रयोग बुरी तरह विफल रहा था और पार्टी 70 विधानसभा सीटों में से महज 3 सीटें ही जीत सकी थी, जबकि आप ने 67 सीटें जीती थीं।