क्या केजरीवाल को मंदिर में जाने का हक नहीं, क्या वह अछूत हैं?, संजय सिंह ने बीजेपी से मांगा जवाब, मनोज तिवारी पर लगाए गंभीर आरोप, देखें VIDEO

By पल्लवी कुमारी | Published: February 8, 2020 02:27 PM2020-02-08T14:27:52+5:302020-02-08T14:27:52+5:30

अरविंद केजरीवाल ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उनके ‘हनुमान चालीसा’ पढ़ने से भाजपा नेताओं को दुख पहुंचा है।

AAP sanjay singh comment on bjp and manoj tiwari over hanuman temple controversy | क्या केजरीवाल को मंदिर में जाने का हक नहीं, क्या वह अछूत हैं?, संजय सिंह ने बीजेपी से मांगा जवाब, मनोज तिवारी पर लगाए गंभीर आरोप, देखें VIDEO

क्या केजरीवाल को मंदिर में जाने का हक नहीं, क्या वह अछूत हैं?, संजय सिंह ने बीजेपी से मांगा जवाब, मनोज तिवारी पर लगाए गंभीर आरोप, देखें VIDEO

Highlightsसंजय सिंह ने कहा, अरविंद केजरीवाल को अछूत मानते हैं मनोज तिवारी कह रहे हैं। हनुमान मंदिर जाने का मुद्दा दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 में गर्माया हुआ है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता के साथ कनाट प्लेस में खड़ग सिंह मार्ग स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में प्रार्थना करने गए थे। जिसके बाद से यह मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। दिर जाने को लेकर दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सवाल उठाए तो वहीं अरविंद केजरीवाल और आप के नेता संजय सिंह ने इस मामले पर पलटवार किया है। मनोज तिवारी ने केजरीवाल के मंदिर जाने का वीडियो जारी कर कहा- देखिये, चुनावी हनुमानभक्त केजरीवाल का सच। जिन हाथों से जूते उतारे, उन्हीं हाथों से फेंकी बाबा पर फूलों की माला। अपमान आप करे हैं हिंदू धर्म का केजरीवाल।' 

मनोज तिवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को कहा कि वो (अरविंद केजरीवाल) पूजा करने गए थे  या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतारकर, उसी हाथ से माला लेकर ....कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं ना तो यही होता है. मैंने पंडित जो को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोए हैं।

मनोज तिवारी के बयान पर संजय सिंह का तीखा पलटवार

संजय सिंह ने कहा, आज अंतिम दिन भी नफरत फैलाने से बाज नहीं आई बीजेपी। बीजेपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आई इसकी बहुत तकलीफ है। मनोज तिवारी ने जो कहा है उससे बहुत पीड़ा हुई है। आप इतनी नफरत करते हैं अरविंद केजरीवाल से। दिल्ली की जनता सब देख रही है और वह जवाब देगी। 

बीजेपी और मनोज तिवारी से सवाल पूछते हुए कहा- क्यों इतनी हीन भावना से देखते हैं केजरीवाल। इतना अछूत मानते हो केजरीवाल को तुमलोग। आप हजारों साल वाली बात क्यों कर रहे हो?  

संजय सिंह ने कहा, अरविंद केजरीवाल को अछूत मानते हैं मनोज तिवारी कह रहे हैं। केजरीवाल ने हनुमान जी की पूजा करके भगवान बजरंग बली को अशुद्ध कर दिया उनको धोना पड़ा। केजरीवाल से इतनी नफरत और घृणा क्यों? दिल्ली की जनता से अपील है आपके बेटे केजरीवाल को अछूत मानने वाली बीजेपी को जवाब दें। 

केजरीवाल ने मनोज तिवारी पर क्या बोला? 

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''जब से मैंने एक टीवी चैनल पर हनुमान चालीसा पढ़ा है, भाजपा वाले लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। कल मैं हनुमान मंदिर गया। आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया। ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं। भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी। सबका भला हो''

Web Title: AAP sanjay singh comment on bjp and manoj tiwari over hanuman temple controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे