AAP Rajya Sabha 2024: आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा प्रत्याशी की घोषणा की, इन पर खेला दांव, देखें लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 5, 2024 02:11 PM2024-01-05T14:11:06+5:302024-01-05T14:12:09+5:30

AAP Rajya Sabha 2024: आम आदमी पार्टी (आप) ने 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को शुक्रवार को अपना उम्मीदवार नामित किया और संजय सिंह तथा एन डी गुप्ता को ऊपरी सदन में दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: नामित किया।

AAP Rajya Sabha 2024 AAP nominates Swati Maliwal for Rajya Sabha, re-nominates Sanjay Singh, ND Gupta DCW chief Swati Maliwal its newest Rajya Sabha MP | AAP Rajya Sabha 2024: आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा प्रत्याशी की घोषणा की, इन पर खेला दांव, देखें लिस्ट

file photo

Highlights दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नामांकित किया जाएगा।राज्यसभा सीटों के लिए आप को तीन लोगों को नामांकित करना है।राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने नामांकन की घोषणा की।

=AAP Rajya Sabha 2024: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) प्रमुख और पार्टी की वरिष्ठ सदस्य स्वाति मालीवाल को अपना नया राज्यसभा सांसद नामित करने का फैसला किया है। संजय सिंह और एन डी गुप्ता को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नामांकित किया जाएगा।

दिल्ली में इस महीने खाली हो रही राज्यसभा सीटों के लिए आप को तीन लोगों को नामांकित करना है। पार्टी ने कहा कि सांसद सुशील गुप्ता ने अपना ध्यान हरियाणा की चुनावी राजनीति पर केंद्रित करने का इरादा जताया है। सुशील हरियाणा में आप प्रभारी हैं, जहां इस साल के अंत में चुनाव होने की उम्मीद है। आप के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''...हम इस रास्ते पर चलने के उनके फैसले का सम्मान करते हैं।''

पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने नामांकन की घोषणा की। एक सूत्र ने कहा, ‘‘डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पहली बार नामित किया गया है। पीएसी ने संजय सिंह तथा एन डी गुप्ता को राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनके दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: नामित करने का फैसला किया है।’’

सूत्र ने बताया कि सुशील कुमार गुप्ता का राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल इस महीने खत्म हो जाएगा। उन्होंने हरियाणा की चुनावी राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय रहने की अपनी अच्छा जतायी है जहां ‘आप’ इस साल के अंत में चुनाव लड़ना चाहती है।

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले से संबंधित धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार संजय सिंह को यहां एक अदालत ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर पुन: नामांकन के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दे दी है। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने सिंह की अर्जी पर यह आदेश पारित किया।

सिंह ने कहा था कि राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका मौजूदा कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है और निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कराने तथा इसके लिए नौ जनवरी तक नामांकन दाखिल करने का एक नोटिस दो जनवरी को जारी किया। अर्जी में तिहाड़ जेल के अधीक्षक को सिंह को दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति देने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।

 

English summary :
AAP Rajya Sabha 2024 AAP nominates Swati Maliwal for Rajya Sabha, re-nominates Sanjay Singh, ND Gupta DCW chief Swati Maliwal its newest Rajya Sabha MP


Web Title: AAP Rajya Sabha 2024 AAP nominates Swati Maliwal for Rajya Sabha, re-nominates Sanjay Singh, ND Gupta DCW chief Swati Maliwal its newest Rajya Sabha MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे