'पियो पियो': आप नेता ने चुनाव में शराब के इस्तेमाल को दिया बढ़ावा, भाजपा ने केजरीवाल पर साधा निशाना

By मनाली रस्तोगी | Published: December 1, 2022 11:43 AM2022-12-01T11:43:57+5:302022-12-01T11:45:50+5:30

भाजपा ने आप नेता सौरभ भारद्वाज का एक वीडियो जारी किया जिसमें वह चुनाव में शराब के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रहे हैं।

AAP Neta Encourages Use Of Liquor In Elections BJP Hits Out At Kejriwal | 'पियो पियो': आप नेता ने चुनाव में शराब के इस्तेमाल को दिया बढ़ावा, भाजपा ने केजरीवाल पर साधा निशाना

'पियो पियो': आप नेता ने चुनाव में शराब के इस्तेमाल को दिया बढ़ावा, भाजपा ने केजरीवाल पर साधा निशाना

Highlightsभाजपा ने आप नेता सौरभ भारद्वाज का एक वीडियो जारी किया जिसमें वह चुनाव में शराब के इस्तेमाल को बढ़ावा देते नजर आ रहे हैंभारद्वाज के वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने निशाना साधापूनावाला ने कहा कि यह सिर्फ गांव का ही नहीं होली और दिवाली का भी अपमान है

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज का एक वीडियो जारी किया है जिसमें अरविंद केजरीवाल की पार्टी के ग्रेटर कैलाश से विधायक चुनाव में शराब के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रहे हैं। भाजपा द्वारा जारी क्लिप में सौरभ भारद्वाज एक कार्यक्रम में बोल रहे हैं, "हम जानते हैं कि कब कुछ इलाकों में शराब बांटी जा रही है जब बांटी जा रही होती है तो हम पुलिस या चुनाव आयोग को इसके बारे में नहीं बताते हैं।"

वो आगे कहते हैं, "हम कहते हैं कि अगर किसी के साथ कुछ अच्छा हो रहा है तो उसे बांटने दो। लोग इसका लुत्फ उठाते हैं। गांवों में जब चुनावी मौसम होता है तो होली-दिवाली जैसा लगता है, हर शख्स 'सेट' होता है। कोई पानी नहीं मांग रहा, सब सोडा मांग रहे हैं। सब कुछ सेट है। इसलिए हम भी किसी को नहीं रोकते। हम कहते हैं, 'पियो पियो, तुम्हारा ही माल है'।"

इसी क्रम में भारद्वाज के वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "आम आदमी पार्टी का एक चौंकाने वाला वीडियो है जिसमें उसके नेता सौरभ भारद्वाज भारत के गांवों में रहने वाले सभी लोगों को शराबी कह रहे हैं और कह रहे हैं कि जब चुनाव आते हैं तो यह उनके लिए होली या दिवाली बन जाता है क्योंकि वे शराब पीकर 'सेट' हो जाते हैं।"

पूनावाला आगे कहते हैं, "यह सिर्फ गांव का ही नहीं होली और दिवाली का भी अपमान है। गांव में रहने वालों का यह भी अपमान है कि वे चुनाव के समय शराब की तलाश में रहते हैं। इस तरह का संरक्षण और प्रचार-प्रसार एक मौजूदा विधायक और आप के नेता द्वारा किया जा रहा है जहां वह चुनाव में शराब और शराब के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रहे हैं। ये है आम आदमी पार्टी का असली चेहरा।"

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में आप सरकार के दूसरे कार्यकाल में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने शराब घोटाला किया, जहां उन्होंने शराब की दुकानों को गलियों में लगाने की कोशिश की। अब इसी नीति को वे चुनाव में भी बढ़ावा देना चाहते हैं। क्या केजरीवाल भारत के गांवों और ग्रामीणों के खिलाफ दिए गए इस बयान के लिए सौरभ भारद्वाज के खिलाफ कार्रवाई करेंगे? या वह बाहर आकर किसी तरह इसका बचाव करेंगे?

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "यह आम आदमी पार्टी' की नीति को दर्शाता है। चुनाव आयोग को इस तरह के बयान पर भी ध्यान देना चाहिए जो आचार संहिता के उल्लंघन में दिया गया है। ये है आप का असली चेहरा; जहां संभव हो वे शराब और शराब को बढ़ावा देते हैं। (अब) चुनाव के समय भी कर रहे हैं।"

Web Title: AAP Neta Encourages Use Of Liquor In Elections BJP Hits Out At Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे