20 करोड़ का लालच और फर्जी केस की धमकी, भाजपा पर आम आदमी पार्टी ने लगाया विधायक तोड़ने की कोशिश का आरोप

By शिवेंद्र राय | Updated: August 24, 2022 14:08 IST2022-08-24T14:06:22+5:302022-08-24T14:08:14+5:30

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को दिल्ली के चार विधायकों के साथ यह दावा कि भाजपा ने उनके विधायकों को खरीदने और डराकर तोड़ने की कोशिश की है। भाजपा पर आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने कहा कि विधायकों को आम आदमी पार्टी छोड़ने के बदले 20 करोड़ और विधायक तोड़कर लाने के लिए 25 करोड़ देने का प्रस्ताव मिला था।

AAP MP Sanjay Singh claimed bjp trying to topple the Delhi government | 20 करोड़ का लालच और फर्जी केस की धमकी, भाजपा पर आम आदमी पार्टी ने लगाया विधायक तोड़ने की कोशिश का आरोप

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह

Highlightsआप विधायकों ने आरोप लगाए कि उन्हें 20-25 करोड़ रुपए का लालच दिया गयाप्रस्ताव देने वाले भाजपा नेता का नाम नहीं बतायाआप विधायकों ने कहा, इनकार करने पर सिसोदिया की तरह फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच राजनीतिक घमासान जारी है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन करके आरोप लगाया है कि भाजपा ने दिल्ली में आप के विधयकों को धमकाया है और पैसों का लालच देकर कहा है कि 20 करोड़ रुपये लेकर हमारा प्रस्ताव स्वीकार करो या फिर सिसोदिया की तरह सीबीआई के मामलों का सामना करो।

संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के 4 विधायकों को प्रस्ताव देते हुए कहा कि 20 करोड़ लेकर भाजपा में आओ। साथ ही दूसरे विधायकों को तोड़कर लाओ और 25 करोड़ ले जाओ। संजय सिंह ने कहा कि  एक तरफ मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं जो भारत को नंबर वन बनाने के मिशन में लगे है, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी हैं जो जो दूसरी पार्टियों को तोड़ने में लगे हैं।

संवाददाता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती और संजीव झा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने के बदले 20 करोड़ और विधायक तोड़कर लाने के लिए 25 करोड़ देने का प्रस्ताव मिला था। आप के ही एक और विधायक  कुलदीप कुमार ने भी कहा कि भाजपा के पश्चिमी दिल्ली के बड़े नेता ने मुझसे सम्पर्क किया और कहा कि दिल्ली से आम आदमी पार्टी खत्म होने वाली है। कुलदीप कुमार ने कहा कि मुझे 20 करोड़  रुपए का प्रस्ताव दिया गया और विधायक तोड़कर लाने के लिए 25 करोड़ रुपए का लालच दिया गया।

अपनी पार्टी के विधायकों द्वारा भाजपा पर आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "मुझे तोड़ने में फेल हो गए,तो अब आप के अन्य विधायको को 20-20 करोड़ का ऑफर देकर, रेड का डर दिखाकर उन्हें तोड़ने की साजिश शुरू कर दी। भाजपा संभल जाए, ये अरविंद केजरीवाल जी के सिपाही है,भगत सिंह के अनुयायी है। जान दे देंगे पर गद्दारी नहीं करेंगे। इनके सामने आपकी ईडी,सीबीआई किसी काम की नहीं।"

सिसोदिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "ये बेहद गंभीर मामला है। स्थिति का जायजा लेने के लिए और आगे की रणनीति बनाने के लिए आज शाम 4 बजे अपने निवास पर हमारी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की मीटिंग बुलाई है।"

बता दें कि दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हुई सीबीआई की कार्रवाई के बाद से ही भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जंग छिड़ी हुई है।

Web Title: AAP MP Sanjay Singh claimed bjp trying to topple the Delhi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे