'यह सोने की सड़क लगती है', कैग की रिपोर्ट को लेकर आप विधायकों ने मोदी सरकार पर निशाना साधा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 19, 2023 09:07 AM2023-08-19T09:07:17+5:302023-08-19T09:11:02+5:30

आप विधायकों ने द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण सहित केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केन्द्र पर हमला बोला।

AAP MLAs target Modi government over CAG report | 'यह सोने की सड़क लगती है', कैग की रिपोर्ट को लेकर आप विधायकों ने मोदी सरकार पर निशाना साधा

'यह सोने की सड़क लगती है', कैग की रिपोर्ट को लेकर आप विधायकों ने मोदी सरकार पर निशाना साधा

Highlightsआप के विधायकों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। आप विधायकों ने द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण सहित केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर कैग की रिपोर्ट का हवाला दिया।

नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा के मौजूदा सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। आप विधायकों ने द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण सहित केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केन्द्र पर हमला बोला।

वहीं, आप विधायक और एक गैंगस्टर के बीच कथित साठगांठ के संबंध में चर्चा के लिए दिया गया नोटिस उपाध्यक्ष राखी बिड़ला द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सदस्य सदन से बाहर चले गऐ।

संसद में हाल ही में पेश कैग की रिपोर्ट में उल्लिखित द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण में कथित घोटाले और अन्य ‘अनियमितताओं’ पर चर्चा शुरू करते हुए आप विधायक ऋतुराज ने कहा कि एक्सप्रेसवे निर्माण की लागत 18 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़कर 250 करोड़ रुपये प्रतिकिलोमीटर पहुंच गई।

ऋतुराज ने व्यंग्यात्मक लहजे में सवाल किया, ‘‘यह सोने की सड़क लगती है।’’ उन्होंने मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराने की भी मांग की। 

Web Title: AAP MLAs target Modi government over CAG report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे