लाइव न्यूज़ :

AAP विधायक सौरभ भारद्वाज हर महीने के पहले मंगलवार को कराएंगे सुंदरकांड का पाठ, कहा- राम जी तय करेंगे कौन श्रेष्ठ हिंदू, भाजपा ने दिया ये जवाब

By भाषा | Updated: February 18, 2020 22:49 IST

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के हनुमार मंदिर जाने की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई नेताओं ने आलोचना की थी। आदित्यनाथ ने चुनावी सभा में कहा था, ‘‘अब अरविंद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया है।

Open in App
ठळक मुद्देभारद्वाज ने कहा, मैं हिंदू हूं। अरविंद केजरीवाल हिंदू हैं। कोई भी इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकता।केजरीवाल ने इस माह के शुरू में एक टीवी कार्यक्रम के दौरान ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ भी किया था।

 ग्रेटर कैलाश के आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि भगवान हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को ‘सुंदरकांड का पाठ’ कराएंगे। भाजपा ने इस कदम को राजनीतिक नाटक करार दिया चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बार-बार हनुमान मंदिर जाने को लेकर भाजपा ने कटाक्ष किया था। केजरीवाल ने इस माह के शुरू में एक टीवी कार्यक्रम के दौरान ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ भी किया था।

भारद्वाज ने कहा, ‘‘मैं हिंदू हूं। अरविंद केजरीवाल हिंदू हैं। कोई भी इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकता। मुझे धार्मिक स्वतंत्रता है। यदि मैं सुंदरकांड करवा रहा हूं तो इससे मैं कम प्रगतिशील नहीं बन जाता। प्रगतिशील होने का मतलब नहीं है कि आप नास्तिक हैं।’’

उन्होंनें कहा, ‘‘ आज कोई चुनाव तो है नहीं, इसलिए इसे राजनीतिक चीज के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। विवाद तब खड़ा हुआ जब भाजपा ने मुख्यमंत्री के हनुमान मंदिर जाने पर सवाल उठाया जबकि मंदिर के पुरोहित ने कहा कि वह सालों से इस मंदिर में आते रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्या भाजपा को इस बात से परेशानी हो रही है कि कोई और भी है जो हिंदू है। मेरा हिंदुत्व यह है कि मैं हिंदू हूं और मैं किसी भी उस अन्य व्यक्ति से घृणा नहीं करता जो अपने धर्म का पालन करता है। मैं मानता हूं कि मैं अच्छा हिंदू हूं। भगवान हनुमान और भगवान राम तय करें कि कौन श्रेष्ठ हिंदू है।’’

भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा-  यह एक राजनीतिक ड्रामा जान पड़ता है

इस बीच भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि भगवान हनुमान के प्रति उसका अनुराग कोई धार्मिक विश्वास का विषय नहीं है लेकिन यह एक राजनीतिक ड्रामा जान पड़ता है। अन्य भाजपा प्रवक्ता अशोक गोयल देवराहा ने कहा, ‘‘ हम आशा करते हैं कि खास धार्मिक समुदाय के पक्ष में राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी अगले पांच सालों के दौरान समाज के सभी धार्मिक समुदायों के लिए काम करेगी।’’

भारद्वाज की घोषणा पर दिल्ली सरकार के पूर्व मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘यह देखकर निराशा हुई कि प्रगतिशील सोच वाले विधायक भाजपा को उसके खेल में मात देने की कोशिश में बेतुके जाल में फंस गए।’’ हालांकि बाद में उन्होंने यह ट्वीट हटा दिया और ट्विटर पर फिर लिखा, ‘‘ मेरा ट्वीट मेरे घनिष्ठ मित्र विधायक सौरभ, जिन्हें मैं अपना छोटा भाई मानता हूं, के लिए सद्भावना के तहत एक सुझाव था। लेकिन इससे अफवाह फैल रही थी और अनावश्यक व्याख्या हो रही थी, इसलिए मैंने उसे हटा दिया है।’’

केजरीवाल के हनुमार मंदिर जाने की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई नेताओं ने आलोचना की थी। आदित्यनाथ ने चुनावी सभा में कहा था, ‘‘अब अरविंद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया है। आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि ओवैसी भी यही कर रहे हैं। निश्चित रूप से यही होगा।’’ असादुदीन ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल को ‘‘नकली भक्त’’ कहा था। 

टॅग्स :आम आदमी पार्टीअरविन्द केजरीवालभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)दिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत अधिक खबरें

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतAirport Suitcases Rules: प्लेन में सूटकेस ले जाने का बदला नियम, यात्रा से पहले जरूर जान लें इसे