गुजरात में 'आप' विधायक भूपेंद्रभाई भयानी ने बीजेपी में शामिल होने की बात नकारी, कहा पार्टी से गद्दारी नहीं कर सकता

By रुस्तम राणा | Updated: December 11, 2022 15:40 IST2022-12-11T15:11:32+5:302022-12-11T15:40:07+5:30

आप विधायक भूपेंद्रभाई गंदूभाई भयानी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। भयानी ने जूनागढ़ जिले के विसावदर से विधानसभा चुनाव जीता था।

AAP MLA in Gujarat Bhupendrabhai Bhayani denies joining BJP, says can't betray party | गुजरात में 'आप' विधायक भूपेंद्रभाई भयानी ने बीजेपी में शामिल होने की बात नकारी, कहा पार्टी से गद्दारी नहीं कर सकता

गुजरात में 'आप' विधायक भूपेंद्रभाई भयानी ने बीजेपी में शामिल होने की बात नकारी, कहा पार्टी से गद्दारी नहीं कर सकता

Highlightsभयानी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की बात से किया इनकरमीडिया से उन्होंने कहा कि वह पार्टी से गद्दारी नहीं कर सकते हैंइससे पहले यह चर्चा थी कि वह सोमवार भारतीय जनता पार्टी मे शामिल हो सकते हैं

अहमदाबाद: गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक ने भाजपा में शामिल हो की बात को सिरे से नकार दिया है। आप विधायक भूपेंद्रभाई गंदूभाई भयानी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की बात से इनकर कर दिया है।

उन्होंने कहा कि वह पार्टी से गद्दारी नहीं कर सकते हैं। इससे पहले यह चर्चा थी कि वह सोमवार दोपहर 2 बजे गांधीनगर के बीजेपी कार्यालय में केसरिया पहनेंगे। सोमवार को ही भूपेंद्र भाई पटेल शपथ ग्रहण समारोह है। वह दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भयानी ने जूनागढ़ जिले के विसावदर से विधानसभा चुनाव जीता था। स्थानीय जनता ने उन्हें 7063 वोटों से जिताया था।

दरअसल ऐसी बात अफवाह के रूप में सामने आई कि भयानी आप को तगड़ा झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उनके अलावा आप के दो अन्य विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि भयानी ने ऐसी खबरों को निराधार बताया। भयानी के अलावा आप के चार अन्य विधायकों में जमजोधपुर विधानसभा सीट से आहीर हेमंतभाई हरदासभाई हैं, जिन्होंने भाजपा के चीमनभाई सापरिया को शिकस्त दी।

वहीं बोटाद विधानसभा सीट से मकवाना उमेशभाई नारनभाई ने भाजपा के घनश्यामभाई प्रागजीभाई विरानी को हराया। गरियाधर विधानसभा सीट से सुधीरभाइ वाघाणी (सुधीर वाघाणी) ने भाजपा के नाकराणी केशुभाई हीरजीभाई को मात दी और डेडियापाडा विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार चैतरभाई दामजीभाई वसावा ने कांग्रेस के जर्माबेन शुक्लाल वसावा को शिकस्त दी है। 

बता दें कि 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में आम आदमी पार्टी को 5 सीटों में जीत मिली थी। यहां बीजेपी ने बंपर सीटें जीती हैं। बीजेपी को राज्य की 156 सीटों में प्रचंड जीत मिली है और वह लगातार सातवीं बार अपनी सरकार बनाने जा रही है। वहीं कांग्रेस 17 सीटों के साथ दूसरे नंबर रही। समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली है और तीन सीटें निर्दलीय खाते में गई हैं। 

Web Title: AAP MLA in Gujarat Bhupendrabhai Bhayani denies joining BJP, says can't betray party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे