AAP विधायक अमानतुल्लाह का आरोप, 'दिल्ली के फसादन ने गुजरात दंगों की याद ताजा कर दी, दंगाइयों के साथ पुलिस है'
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 25, 2020 14:04 IST2020-02-25T14:04:11+5:302020-02-25T14:04:11+5:30
दिल्ली हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई होनी है। भीम आर्मी प्रमुख की तरफ से महमूद प्राचा ने याचिका दायर की है। न्यायमूर्ति एस. के. कौल और न्यायमूर्ति के. एम. जोसफ की एक पीठ के समक्ष याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था।

AAP MLA Amanatullah Khan (FILE PHOTO)
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर सोमवार और आज भड़की हिंसा पर निशाना साधा है। अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर लिखा, ''दिल्ली के फसादन ने गुजरात दंगों की याद ताजा कर दी लोग हमको फोन करते है कि लोग हमको मार रहे हैं, घरों में आग लगा रहे हैं, दंगाइयों के साथ पुलिस है, यही गुजरात में हुआ था आज हमने अपने आपको बेबस बस देखा कोन बचाएगा मारते हुए लोगों को।'' उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए को लेकर भड़की हिंसा में एक हेड कांस्टेबल समेत सात लोगों की मौत हो गई और अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों समेत कम से कम 105 लोग घायल हैं।
दिल्ली के फ़सादन ने गुजरात दंगों की याद ताज़ा करदी लोग हमको फ़ोन करते है कि लोग हमको मार रहे है घरों में आग लगा रहे हैं दंगाइयों के साथ पुलिस है यही गुजरात में हुआ था आज हमने अपने आपको बेबस बस देखा कोन बचाएगा मारते हुए लोगो को।
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) February 25, 2020
एक ओर ट्वीट में आप विधायक ने कहा, ''क्या अब भी हम दिल्ली पुलिस पर भरोसा करें? क्या ये मजलूमों को दंगाइयों से बचाएंगे? क्या आज अमित शाह की पुलिस ही असली दंगाई है? अमित शाह जी क्या यही है आपका दिल्ली को बर्बाद करने का प्लान है।''
क्या अब भी हम दिल्ली पुलिस पर भरोसा करें? क्या ये मज़लूमो को दंगाइयों से बचाएंगे? क्या आज अमित शाह की पुलिस ही असली दंगाई है? @AmitShah जी क्या यही है आपका दिल्ली को बर्बाद करने का प्लान है। https://t.co/cgeizobojy
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) February 24, 2020
दिल्ली हिंसा पर केजरीवाल ने अमित शाह के साथ की बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक अच्छी रही और तय किया गया कि सभी दल शांति बहाल करने की दिशा में कदम उठाएंगे। उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक अच्छी रही और यह तय किया गया कि सभी दल शांति बहाल करने की दिशा में कदम उठाएंगे।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘ पुलिस अपना काम कर रही है और गृह मंत्री शाह ने आश्वासन दिया है कि जितने भी बल की जरूरत होगी, मुहैया कराया जाएगा।
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का समर्थन करने वाले और विरोध करने वाले समूहों के बीच हिंसा में एक हेड कॉन्स्टेबल सहित सात लोगों के मारे जाने के बाद दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए अमित शाह ने मंगलवार को यह बैठक की। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, केजरीवाल, पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, काग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, भाजपा नेता मनोज तिवारी और रामवीर बिधूड़ी इस बैठक में मौजूद थे।