दिल्ली एलजी के आवास के बाहर आप मंत्रियों ने दिया धरना, कहा- हमारी फाइलों पर हस्ताक्षर क्यों नहीं कर रहे हैं?

By रुस्तम राणा | Published: May 19, 2023 07:10 PM2023-05-19T19:10:51+5:302023-05-19T19:14:05+5:30

इस दौरान आप मंत्री आतिशी ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि एलजी को चुनी हुई सरकार के फैसलों को स्वीकार करना होगा फिर वह हमारी फाइलों पर हस्ताक्षर क्यों नहीं कर रहे हैं।

AAP ministers sitting on dharna outside Delhi LG's residence, said- Why are you not signing our files? | दिल्ली एलजी के आवास के बाहर आप मंत्रियों ने दिया धरना, कहा- हमारी फाइलों पर हस्ताक्षर क्यों नहीं कर रहे हैं?

दिल्ली एलजी के आवास के बाहर आप मंत्रियों ने दिया धरना, कहा- हमारी फाइलों पर हस्ताक्षर क्यों नहीं कर रहे हैं?

Highlightsआप मंत्री ने कहा, हम इंतजार कर रहे हैं कि एलजी लोकतंत्र का सम्मान करेंगे और हमसे मिलेंगेकेजरीवाल ने कहा- हम सब उनसे मिलकर समझना चाहते हैं कि वो SC के आदेश का पालन क्यों नहीं कर रहे?एलजी ने आप सरकार पर सरासर बेशर्मी करने, धमकी देने और नियमों की अवहेलना करने’ का आरोप लगाया

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मंत्रियों ने दिल्ली में एलजी वीके सक्सेना के आवास के बाहर धरना दिया। इस दौरान आप मंत्री आतिशी ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि एलजी को चुनी हुई सरकार के फैसलों को स्वीकार करना होगा फिर वह हमारी फाइलों पर हस्ताक्षर क्यों नहीं कर रहे हैं ... हम इंतजार कर रहे हैं कि एलजी लोकतंत्र का सम्मान करेंगे और हमसे मिलेंगे।" 

इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, मैंने अभी एलजी साहिब से मिलने का टाइम माँगा है। हमारे मंत्री उनके घर के बाहर बैठे हैं। हम सब उनसे मिलकर समझना चाहते हैं कि वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन क्यों नहीं कर रहे?

वहीं इसके जवाब में दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद आप-नीत सरकार पर ‘सरासर बेशर्मी करने, धमकी देने और नियमों की अवहेलना करने’ का आरोप लगाया।

इससे पहले सेवा सचिव के तबादले पर विवाद के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि क्या केंद्र अध्यादेश लाकर उच्चतम न्यायालय के आदेश को पलटने का ‘षड्यंत्र’ रच रहा है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए केंद्र और एलजी पर कई सवाल दागे। 

उन्होंने लिखा, एलजी साहिब सुप्रीम कोर्ट का आदेश क्यों नहीं मान रहे? दो दिन से सर्विसेज सेक्रेटरी की फाइल साइन क्यों नहीं की? कहा जा रहा है कि केंद्र अगले हफ्ते आर्डिनेंस लाकर एससी के आदेश को पलटने वाली है? क्या केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने की साज़िश कर रही है? क्या एलजी साहिब आर्डिनेंस का इंतज़ार कर रहे हैं, इसलिए फाइल साइन नहीं कर रहे?

Web Title: AAP ministers sitting on dharna outside Delhi LG's residence, said- Why are you not signing our files?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे