आप नेताओं ने भारत-पाक सीमा के पास डेरा बाबा नानक में अरदास की

By भाषा | Updated: November 19, 2021 21:48 IST2021-11-19T21:48:48+5:302021-11-19T21:48:48+5:30

AAP leaders offer prayers at Dera Baba Nanak near Indo-Pak border | आप नेताओं ने भारत-पाक सीमा के पास डेरा बाबा नानक में अरदास की

आप नेताओं ने भारत-पाक सीमा के पास डेरा बाबा नानक में अरदास की

डेरा बाबा नानक (पंजाब), 19 नवंबर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित डेरा बाबा नानक का दौरा किया और अरदास की। इससे एक दिन पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्र और पंजाब सरकार ने उन्हें पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाने की अनुमति नहीं दी है।

चार किलोमीटर से अधिक लंबा करतारपुर गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ता है।

पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारे की यात्रा कोविड महामारी के कारण पिछले साल मार्च में निलंबित कर दी गई थी। गुरु नानक देव की जयंती से पहले केंद्र ने बुधवार को इस कॉरिडोर को फिर से खोल दिया था।

आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इसकी पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने भारत-पाक सीमा के पास डेरा बाबा नानक में राज्य की शांति और समृद्धि की कामना की।

मान ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आप नेताओं को करतारपुर साहिब जाने की अनुमति नहीं दी।

उनके साथ पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा, पार्टी के पंजाब मामलों के सह-प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा आदि मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP leaders offer prayers at Dera Baba Nanak near Indo-Pak border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे