आप नेता राघव चड्ढा कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: March 11, 2021 11:30 IST2021-03-11T11:30:59+5:302021-03-11T11:30:59+5:30

AAP leader Raghav Chadha infected with Corona virus | आप नेता राघव चड्ढा कोरोना वायरस से संक्रमित

आप नेता राघव चड्ढा कोरोना वायरस से संक्रमित

नयी दिल्ली,11 मार्च आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

नेता ने बताया कि उनमें अभी तक संक्रमण के कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं लेकिन वह एहतियाती तौर पर कुछ दिन तक पृथक-वास में रहेंगे।

आप के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं पिछले कुछ दिनों में प्रत्यक्ष रूप से मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि अगर आपको कोई भी लक्षण दिखाई दे तो आप अपनी जांच कराएं और सभी एहतियाती उपाय करें। खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखना तथा वायरस को और फैलने से रोकना हमारी जिम्मेदारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP leader Raghav Chadha infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे